ब्रिटेन की पर्यटक ने उड़ाए होश पुष्कर सरोवर की पुलिया के पास एक होटल में ठहरी तेज खांसी जुकाम से पीडि़त ब्रिटेन की महिला पर्यटक डॉन एंजिला बुधवार को चिकित्सालय पहुंची। चिकित्सकों ने उसे दूरी बना ली तथा को रोना संदिग्ध मानते हुए बर्ताव किया । तुरंत एंबुलेंस मंगवा कर पर्यटक को स्क्रीनिंग के लिए अजमेर रवाना किया गया । वहां से नेगेटिव रिपोर्ट आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। यह पर्यटक लंबे समय से पुष्कर में रह रही थी। तथा जुखाम खांसी से बीमार थी ।चिकित्सकों की टीम ने इस पर्यटक की होटल में जाकर स्क्रीनिंग की लेकिन मामला नेगेटिव पाया गया।