
कोरोना: रीजनल कॉलेज का कर्मचारी पॉजिटिव, खजूरवाड़ा में सर्वे
अजमेर. शहर में कोरोना संक्रमण के नए मामले आने का सिलसिला शुरू हो गया है। रीजनल कॉलेज में एक लिपिक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलेज परिसर में स्टाफ आदि की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की। इसी तरह डिग्गी बाजार के खजूरवाड़ा क्षेत्र में भी चिकित्सा विभाग की टीम ने पहुंच कर सर्वे शुरू किया।
हरकत में आई मेडिकल टीम
अजमेर शहर में गुरुवार को कोरोना के नए मामले आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम हरकत में आ गई। सीमएचओ डॉ. के.के. सोनी के निर्देशन में पॉजिटिव आए मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई। रीजनल कॉलेज में एक बाबू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम ने कॉलेज के शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वालों को चिह्नित किया गया। हालांकि अन्य लोगों में कोई लक्षण नजर नहीं आए।
खजूरवाड़ा में भी सर्वे
डिग्गी बाजार स्थित खजूरवाड़ा में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डिग्गी डिस्पेंसरी की टीम ने क्षेत्र में पहुंच कर मरीज के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई। वहीं आसपास के घरों में भी सर्वे कर सर्दी, जुकाम व बुखार के लक्षण वाले लोगों को चिह्नित किया।
Published on:
13 Aug 2021 02:14 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
