अजमेर/पुष्कर. कोरोना वायरस पर नियंत्रण एवं अजमेर में प्रभाव फैलने से रोकने के लिए प्रशासन एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियात बरती जा रही है। इसके कारण गुरुवार को जर्मनी के करीब 22 सदस्यीय दल को पुष्कर के एक होटल (रिसोर्ट) में ठहरने से रोक दिया गया। यह दल बाद में जयपुर रवाना हो गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोराना वायरस पर नियंत्रण के लिए चीन सहित 10 देशों के पर्यटकों पर खास नजर रखने के आदेश के बाद प्रशासन एवं विभाग अलर्ट है। इसी के तहत जर्मनी के 22 सदस्यीय पर्यटकों का दल उदयपुर से अजमेर-पुष्कर पहुंचा। उन्हें इस दल को उदयपुर में होटल में नहीं ठहरने दिया गया। इसके बाद गाइड उन्हें पुष्कर के एक होटल (रिसोर्ट) में लेकर पहुंचा मगर यहां भी उन्हें ठहरने नहीं दिया गया। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि बीकानेर के जिस होटल में इटली के पर्यटक रुके थे बाद में उसी होटल में जर्मनी का यह दल भी ठहरा था। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जुटाई गई जानकारी के बाद इन पर्यटकों पर नजर रखी जा रही थी। पुष्कर में इन पर्यटकों को ठहराने से इन्कार करने पर गाइड उन्हें जयपुर ले गया।
पर्यटकों की स्क्रीनिंग इन पर्यटकों की सूचना पर पुष्कर तहसीलदार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जितेन्द्र हरचंदानी, भीलवाड़ा के एपिडिमियोलॉजिस्ट सुरेश, शशि परिहार एवं पुष्कर पीएमओ की टीम ने बस में सवार करीब 22 जर्मनी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की। इन सभी पर्यटकों में सर्दी, जुकाम एवं बुखार का एक भी रोगी चिह्नित नहीं किया गया।