जानकार का ही हाथ गेगल जीएसएस पर तीन शिफ्टों में तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनका जीएसस संचालन तथा रखरखाव है। जिस तरह से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी जानकारी व्यक्ति का ही इसमें हाथ है। जीएसएस पर रखे सामान की जानकारी विभागीय कर्मचारियों तथा ठेकेदारों के कर्मचारियों को ही होती है। चोरों ने ट्रांसफार्मर को खोला और ऑयल तथा ताबें की क्वायल को चोरी कर लिया। पावर हाउस पर कर्मचारी को बंधक बनाकर हुई चोरी की वारदात से अजमेर डिस्कॉम के सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता बेखबर रहे।
6 दिन में दूसरी वारदात गेगल व आसपास के औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत तंत्र को निशाना बनाने वाला चोर गिरोह सक्रिय है। पिछले सप्ताह शुक्रवार को गेगल औद्योगिक क्षेत्र से एक ट्रांसफार्मर चोरी हुआ था। और अब चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए पावर हाउस पर ही धावा बोल दिया। फैक्ट्री से ट्रांसफार्मर चोरी जीएसएस के पास ही एक ट्रांसफार्मर निर्माता व मरम्मत करने वाली कम्पनी के यहां से भी तीन चार ट्रांसफार्मर चोरी हुए है।
टाटा पावर के भी ट्रांसफार्मर भी हुए चोरी पिछले सप्ताह पालरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र से औद्योगिक इकाइयों के बाहर लगे 4 ट्रांसफार्मर चोरी हो गए। चोरों ने विद्युत की चालू लाइन को ट्रिप कर ट्रांसफार्मर उतार लिए।चोर टाटा पावर के 100 केवीए, 25 केवीए, 10 केवीए व 5 केवीए का ट्रांसफार्मर चुरा लेगए। एक बड़े ट्रांसफार्मर को जीएसएस से नीचे उतार लिया लेकर नहीं भाग सके।
इनका कहना है ट्रांसफार्मर से ऑयल व क्वायल चोरी हुए है। एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मामले की जांच की जा रही है।दिनेश सिंह, एक्सईएन अजमेर डिस्कॉम सिटी सर्किल मामले की जानकारी नहीं है। मैं इसे दिखवाता हूं। शीशराम वर्मा,अधीक्षण अभियंता अजमेर सिटी सर्किल
यहां भगवान भरोसे जीएसएस की सुरक्षा
अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मदार के अन्तर्गत आने वाले 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) लोहागल, सुशांत सिटी तथा भूडोल की सुरक्षा भगवान भरोसे है। पिछले दिनों पुष्कर विधायक ने भूडोल जीएसएस पर विद्युत का दुरुपयोग पकड़ा था। भूडोल जीएसएस निर्माण में घोटाला हुआ है। वहीं लोहागल जीएसएस भी अभियंताओं व ठेकेदार की मिलीभगत का शिकार है। जीएसएस में तकनीकी खामियां है। इसकी सुरक्षा भी सवालों को घेरे में है। जयपुर रोड सुशांत सिटी जीएसएस का भी यही हाल है।
यहां भगवान भरोसे जीएसएस की सुरक्षा
अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मदार के अन्तर्गत आने वाले 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) लोहागल, सुशांत सिटी तथा भूडोल की सुरक्षा भगवान भरोसे है। पिछले दिनों पुष्कर विधायक ने भूडोल जीएसएस पर विद्युत का दुरुपयोग पकड़ा था। भूडोल जीएसएस निर्माण में घोटाला हुआ है। वहीं लोहागल जीएसएस भी अभियंताओं व ठेकेदार की मिलीभगत का शिकार है। जीएसएस में तकनीकी खामियां है। इसकी सुरक्षा भी सवालों को घेरे में है। जयपुर रोड सुशांत सिटी जीएसएस का भी यही हाल है।