जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा,जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने एयरपोर्ट पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। दो घंटे तक प्रशासनिक अमला व कांग्रेस नेता एयरपोर्ट पर सीएम गहलोत की प्रतिक्षा करते रहे। बाद में सूचना मिली कि मौसम साफ व अनुकूल होने से मुख्यमंत्री का विमान जयपुर एयरपोर्ट पर उतर गया है। इसके बाद सभी लोग किशनगढ़ एयरपोर्ट से लौट गए।
कार कैड रहा तैयार हुआ यू कि गुरुवार शाम जयपुर में मौसम खराब होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विमान की किशनगढ़ एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई जानी थी। मुख्यमंत्री के आने की सूचना के चलते पूरे प्रशासन में खलबली मच गई। जिला कलव्क्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षककुंवर राष्ट्रदीप विधायक सुरेश टांक सहित कई प्रमुख अधिकारी एयरपोर्ट पहुंच गए।
मुख्यमंत्री के कार से जयपुर जाने की संभावना के चलते पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी, पुलिस उपअधीक्षक यातायात अजमेर धर्मवीर सिंह जानू मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए कार कैड तैयार कराने में लग गए। जयपुर से उनके लिए गाडिय़ां भी किशनगढ़ पहुंच गई।
किशनगढ़ एयरपोर्ट पर गांधी नगर, मदनगंज, गेगल सहित आसपास के पुलिस थानों से जाप्ता मंगवाया गया। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल व किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल से एम्बुलेंस भी मंगवाई गई। वहीं दमकल की गाडिय़ां भी एयरपोर्ट पहुंची। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. श्रीगोपाल बाहेती भी एयरपोर्ट जा पहुंचे। करीब दो घंटे तक सभी मुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे।