3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वीमिंग पूल में वरमाला और भव्य आतिशबाजी के बीच हुई MP के CM के बेटे की शादी, देखें तस्वीरें

Mohan Yadav Son Wedding: बूढा पुष्कर रोड स्थित रिसॉर्ट में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव-शालिनी का विवाह सादगी के साथ आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification
vaibhav_yadav_weds_shalini_1.jpg

पुष्कर के निकटवर्ती बूढा पुष्कर के पास पुष्करा रेसॉर्ट में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव यादव शालिनी का पाणिग्रहण संस्कार।

mp_cm_son_marriage.jpg

इससे पूर्व वर की रिसॉर्ट परिसर में ही बिन्दोरी निकाली गई।

mohan_yadav_son_wedding.jpg

विवाह आयोजन में सुरक्षा के नाम पर पुलिस व सादा वस्त्रों में सुरक्षाकर्मी तैनात थे लेकिन वीआईपी कल्चर नजर नहीं आया। पुष्कर की धार्मिक पूजन यात्रा के दौरान भी सीएम यादव व उनकी पत्नी सादगी में सहज नजर आए।

vaibhav_yadav_weds_shalini.jpg

भजन संगीत के बीच वर माला कार्यक्रम में आयोजन स्थल तालियों से गूंज उठा। भव्य आतिशबाजी से आसमान में सतरंगी छटा छा बिखर गई।

vaibhav_yadav_-_shalini.jpg

वैभव यादव ने रिसॉर्ट के स्वीमिंग पूल में कमल की आकृति की नाव में खड़े होकर शालिनी को वरमाला पहनाकर पत्नी के रूप में वरण किया।