scriptसीएम गहलोत की बड़ी सौगात: फैब्रिकेटेड वार्ड का लोकार्पण और पब्लिक हैल्थ कॉलेज भवन का किया शिलान्यास | CM Gehlot Big Gift: Inaugurated Fabricated Ward And Laid Foundation Stone Of Public Health College Building | Patrika News
अजमेर

सीएम गहलोत की बड़ी सौगात: फैब्रिकेटेड वार्ड का लोकार्पण और पब्लिक हैल्थ कॉलेज भवन का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बुधवार को 125 करोड़ 26 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी गई। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन प्रदेशभर के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

अजमेरAug 24, 2023 / 02:53 pm

Nupur Sharma

rajasthan_patrika_news__2.jpg

कलक्ट्रेट में वीसी में बैठे अधिकारी व जनप्रतिनिधि।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बुधवार को 125 करोड़ 26 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी गई। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन प्रदेशभर के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें

फार्म हाउस पर बंधक बनाकर मारपीट, निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया…मांगे पांच लाख

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर जिले को चिकित्सा शिक्षा विभाग के विकास कार्यो के माध्यम से 125 करोड़ 26 लाख की सौगात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दी गई। इनके द्वारा 88 करोड़ 46 लाख के शिलान्यास तथा 36 करोड़ 80 लाख के लोकार्पण वीसी के माध्यम से किए गए। जेएलएन में 250 बेड, महिला चिकित्सालय में 190 बैड एवं सैटेलाईट चिकित्सालय में 60 बेड के प्री फैब्रिकेटेड वार्ड की लागत 30 करोड़, जेएलएन में स्किल लैब की लागत 3.8 करोड़ तथा राजकीय महिला चिकित्सालय में जुवेनाईल डि-ऐडिक्शन तथा मानसिक रोग केन्द्र की लागत 3 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार 58 करोड़ 42 लाख की लागत के पब्लिक हैल्थ कॉलेज निर्माण, 9 करोड़ 22 लाख की लागत के जेएलएन अस्पताल में सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट एवं सिविल लाइन, जनाना अस्पताल में 5 करोड़ 82 लाख की लागत से सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट एवं सीवर लाइन तथा 15 करोड़ की लागत के राजकीय महिला चिकित्सालय में गर्ल्स होस्टल के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री गहलोत ने किया।

rp_news_.jpg

यह भी पढ़ें

39 दिन में चांद पर पहुंचा चंद्रयान, यहां 69 दिन में नहीं लगा सके फ्लोटिंग ब्रिज

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती एवं रामनारायण गुर्जर, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन, नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी, वृद्धजन आयोग के उपाध्यक्ष राजेश खण्डन, महेन्द्र सिंह रलावता, ललित जड़वाल, प्रमिला कौशिक, हेमराज खारोलिया, उमेश शर्मा, सम्भागीय आयुक्त सी.आर.मीणा, जेएलएन के प्रधानाचार्य डॉ. वी.बी. सिंह, अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पिंगोलिया सहित गणमान्य नागरिक अधिकारी उपस्थित रहे।

https://youtu.be/_s2uyyQojo4

Hindi News / Ajmer / सीएम गहलोत की बड़ी सौगात: फैब्रिकेटेड वार्ड का लोकार्पण और पब्लिक हैल्थ कॉलेज भवन का किया शिलान्यास

ट्रेंडिंग वीडियो