अजमेर

अजमेर दरगाह क्षेत्र में देर रात भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी डंडे; जानें क्या है पूरा मामला 

Ajmer Crime News: बीते कुछ समय से दरगाह बाजार में लगातार मारपीट व झगड़े की वारदातें हो रही हैं।

अजमेरDec 12, 2024 / 09:53 am

Alfiya Khan

अजमेर। दरगाह बाजार स्थित बेकरी गली में मंगलवार रात युवकों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़े में एक युवक पर दूसरे गुट के युवक लाठी, डंडे लेकर टूट पड़े। वीडियो बनता देखकर मारपीट कर रहे युवक यहां से भाग निकले। बीते कुछ समय से दरगाह बाजार में लगातार मारपीट व झगड़े की वारदातें हो रही हैं।
मंगलवार रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच दरगाह बाजार स्थित बेकरी गली में दो गुटों में आपसी टकराव हो गया। विवाद बढ़ने पर एक गुट के युवक दूसरे गुट के युवक पर लाठी और डंडे लेकर टूट पड़े। उन्होंने उसकी ठुकाई कर दी। युवक झगड़ा करते हुए दरगाह बाजार में पहुंच गए। यहां झगड़े का वीडियो बनता देखकर मारपीट कर रहे युवक उसे छोड़कर इधर-उधर हो गए। मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई लेकिन दरगाह बाजार में देर रात को सड़क के बीच लगने वाले फुटपाथ बाजार से लगातार टकराव के हालात बने रहते हैं। प्रारंभिक पड़ताल में झगड़ा करने वालों में अधिकांश बाहरी व खानाबदोश हैं। खास बात यह है कि चाकूबाजी और मारपीट के बाद भी दोनों गुट पुलिस कार्रवाई नहीं करते हैं। ना पुलिस इन पर कानूनी कार्रवाई करती है।

हो चुकी है चाकूबाजी

इससे पहले भी गत एक दिसबर को दरगाह बाजार में दो युवकों में बाइक की रफ्तार को लेकर विवाद हो गया था। झगड़े में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर घायल का उपचार करवाया लेकिन पीड़ित ने दूसरे युवक के खिलाफ शिकायत देने से इनकार करते हुए राजीनामा कर लिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की सुरक्षा में फिर भारी चूक, काफिले में युवक ने घुसाई कार; पुलिस महकमे में मची खलबली

Hindi News / Ajmer / अजमेर दरगाह क्षेत्र में देर रात भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी डंडे; जानें क्या है पूरा मामला 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.