मंगलवार रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच दरगाह बाजार स्थित बेकरी गली में दो गुटों में आपसी टकराव हो गया। विवाद बढ़ने पर एक गुट के युवक दूसरे गुट के युवक पर लाठी और डंडे लेकर टूट पड़े। उन्होंने उसकी ठुकाई कर दी। युवक झगड़ा करते हुए दरगाह बाजार में पहुंच गए। यहां झगड़े का वीडियो बनता देखकर मारपीट कर रहे युवक उसे छोड़कर इधर-उधर हो गए। मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई लेकिन दरगाह बाजार में देर रात को सड़क के बीच लगने वाले फुटपाथ बाजार से लगातार टकराव के हालात बने रहते हैं। प्रारंभिक पड़ताल में झगड़ा करने वालों में अधिकांश बाहरी व खानाबदोश हैं। खास बात यह है कि चाकूबाजी और मारपीट के बाद भी दोनों गुट पुलिस कार्रवाई नहीं करते हैं। ना पुलिस इन पर कानूनी कार्रवाई करती है।