कई जगह एक फुट तक गहरे गड्ढे हैं। जिनमें वाहनों के पहिये फंस जाते हैं। दुपहिया वाहन चालक आए दिन चोटिल हो रहे हैं। बारिश में गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को गड्ढे नजर नहीं आते जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
स्टेशन रोड पर ऊंची-नीची सड़क स्टेशन रोड पर एक ओर की सड़क ऊंची व दूसरी ओर की सड़क एक फुट तक नीची है। डिवाइडर के नीचे कई स्थानों पर असमतल सड़क से गुजरने वाले वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। गांधी भवन चौराहे से केसरगंज मोड़ तक डिवाइडर वाले स्थान पर ऐसी ही स्थिति है जिससे वाहन क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है।
कचहरी रोड पर धूल-मिट्टी, जाम कचहरी रोड पर तोपदड़ा मोड़ से गांधी भवन चौराहे तक डिवाइडर पर पार्किंग बनने से वाहनों का दोनों ओर से गुजरना मुश्किल हो गया है। एलआईसी से इंडिया मोटर चौराहे तक नाला निर्माण का कार्य अधूरा होने से रोजाना जाम रहता है। धूल मिट्टी से दुकानदारों का धंधा चौपट है। बारिश के दौरान पानी भरने से दुर्घटना का जोखिम बना हुआ है।