1-गांधी भवन (gandhi bhawan) से जयपुर रोड (jaipur road) की तरफ जाने वाला यातायात ब्रहमपुरी (brahmapuri) नाले के पास स्थित गली से होता हुआ जयपुर रोड की तरफ जाएगा
2-तोपदडा (topdara) की तरफ से आने वाला यातायात गांधी भवन (gandhi bhawan) पर आकर बाजार की तरफ जाएगा, लेकिन गांधी भवन से जाने वाला यातायात तोपदड़ा की ओर नहीं आएगा।
3-तोपदडा और पाल बीचला (pal beechla) की तरफ जाने वाला यातायात कचहरी रोड (kutchery road) की तरफ नहीं जाएगा। वाहन संचालकों को मार्टिंडल ब्रिज (martindel bridge) होते हुए पाल बीचला से तोपदडा जाना होगा।
स्वच्छ भारत एक नारा नहीं जरूरत स्वच्छ भारत आवश्यकता ही नहीं बल्कि भविष्य की जरूत है। आमजन में जागरुकता के उद्द्ेश्य से मेयो कॉलेज (Mayo college) के छात्रों ने रीजनल कॉलेज स्थित नई और गौरव पथ स्थिथ पुरानी चौपाटी एवं बजरंगगढ़ पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक (street play) में पुरा संपदा की महत्ता, इमारतों की सुरक्षा, सडक़ों और घरों के आसपास की सफाई (clean drive) की जानकारी दी दी। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वच्छता को आवश्यक (necessary) एवं अनिवार्य (compulsory)बताते हुए आमजन को पहल करने की बात कही।