सफाई व्यवस्था का अवलोकन
किशनगढ़ में दीपावली के चलते विशेष सफाई अभियान की मॉनिटरिंग सभापति दिनेशसिंह राठौड़ एवं आयुक्त सीता वर्मा कर रही हैं। प्रतिदिन के कार्य की समीक्षा रिपोर्ट भी देख रहे हैं। सभापति राठौड़ एवं आयुक्त वर्मा ने इस विशेष अभियान के तहत रात्रिकालीन समय में की जा रही सफाई व्यवस्था का अवलोकन भी किया। साथ ही सफाई कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।रात 2.30 बजे तक कर रहे सफाई कार्य
सीएसआई मनोज रणवा ने बताया कि रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत रात 9 बजे से मुख्य मार्ग का सफाई कार्य शुरू होता है और मध्यरात्रि करीब 2.30 बजे तक सफाई कर्मचारी सड़कों पर सफाई कार्य कर रहे हैं। इस अभियान के तहत अग्रेसन सर्कल से पुरानी मिल तक, पुरानी मिल से आर. के. कम्यूनिटी सेंटर तक मुख्य मार्ग की मशीन से सफाई की जा रही है। साथ ही 40 अस्थायी सफाई कार्मिकों से सफाई कार्य करवाया जा रहा है।अलग-अलग टीमों का गठन
इसी तरह पुरानी मिल चौराहे से लॉयन सर्कल, लॉयन सर्कल से मुख्य चौराहा तक सफाई कार्य रात्रिकालीन समय में किया जा रहा है। साथ ही ओसवाली मोहल्ले की सब्जी मंडी में भी सफाई कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिन को वार्डोँ की भीतरी सड़कें एवं नालियों आदि की सफाई की जा रही है। परिषद के 60 वार्डों के अनुरूप अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। जो कि अपने नियत समय में वार्डों की सफाई कार्य करेंगी।मशीन से भी सफाई
इन दिनों इस विशेष अभियान के तहत दिन और रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में करीब 550 स्थायी और अस्थायी कर्मचारी सफाई कार्य में लगे हुए हैं। इनके अतिरिक्त कचरा उठाने के लिए जेसीबी, कचरा परिवहन के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियां व डम्पर आदि वाहन भी लगाए गए हैं। इनका कहना है…. दीपावली के लिए शहरी क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। यहां दिन के साथ ही रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था भी शुरू की गई है। आमजन को भी परिषद के इस सफाई अभियान में सहयोग करना चाहिए और ना तो कोई व्यक्ति अपनी दुकान या घर के बाहर कचरा फेंके और दूसरों को भी फेंकने से रोकें, ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। प्लास्टिक या प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का भी इस्तेमाल नहीं करें।
सीता वर्मा, आयुक्त, नगर परिषद, किशनगढ़