scriptचौकीप्रभारी ने मंथली के लिए बना दिए शराब के झूठे मुकदमे | Patrika News
अजमेर

चौकीप्रभारी ने मंथली के लिए बना दिए शराब के झूठे मुकदमे

-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ट्रेप फेल होने के बाद सत्यापन की कार्रवाई के आधार पर मुकदमा दर्ज
– आनासागर पुलिस चौकी के तत्कालीन सहायक उप निरीक्षक व सिपाही शामिल

अजमेरMay 06, 2024 / 02:30 am

manish Singh

चौकीप्रभारी ने मंथली के लिए बना दिए शराब के झूठे मुकदमे

चौकीप्रभारी ने मंथली के लिए बना दिए शराब के झूठे मुकदमे

अजमेर. मंथली वसूली का ‘जिन्न’ अजमेर जिला पुलिस से अभी पूरी तरह से नहीं छूट पाया है। गंज थाने की आनासागर चौकी के तत्कालीन प्रभारी बलदेवराम व सिपाही शिम्भुराम ने मंथली वसूली के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध शराब के एक बाद एक दो झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए। पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विशेष शाखा में शिकायत की। मांग सत्यापन के बाद एसीबी ट्रेप कार्रवाई करती उससे पहले ही चौकी प्रभारी व सिपाही का तबादला हो गया। एसीबी ने सत्यापन की कार्रवाई में फर्द ट्रांसस्क्रिप्ट (बातचीत) व पीडि़त की शिकायत के आधार पर आनासागर चौकी के तत्कालीन एएसआई व नागौर मेड़तासिटी लाम्पोई निवासी बलदेवराम व डेगाना बिखरनियाकलां निवासी हाल सिपाही शिम्भूराम गोदारा के खिलाफ धारा 11, 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधित 2018) का कारित करना पाते हुए प्रकरण दर्जकर लिया।

चौकीप्रभारी ने मंथली के लिए बना दिए शराब के झूठे मुकदमे
सहायक उप निरीक्षक बलदेवराम। फाइल फोटो

6 बीयर की जगह 30 का मुकदमा

फॉयसागर रोड चामुंडा कॉलोनी निवासी बंशीराम कलाल ने 12 दिसम्बर 2023 को एसीबी विशेष शाखा निरीक्षक कंचन भाटी को शिकायत दी। इसमें बताया कि 20 नवम्बर 2023 को आनासागर पुलिस चौकी प्रभारी बलदेवराम, सिपाही शम्भुराम गोदारा व नंदकिशोर चामुंडा कॉलोनी स्थित उसके घर आए। यहां 6 बीयर मिलने पर 30 बोतल का मुकदमा बना दिया। फिर सिपाही नन्दकिशोर ने उससे एएसआई बलदेवराम के लिए 5 हजार व खुदके लिए 2 हजार की मंथली की मांग की।

सत्यापन में 5 हजार की मंथली तय

एसीबी ने शिकायत पर 12 दिसम्बर 2023 को बंशीराम को सत्यापन की कार्रवाई की जानकारी देकर एसीबी सिपाही हुक्माराम ने वाइस रिकॉर्डर चलाना बताया। उसे रवानाकर सरकारी वाहन में उसके पीछे निरीक्षक भाटी, युवराज सिंह व सिपाही हुक्माराम के साथ गए। परिवादी चौकी में गया और कुछ देर बाद लौटकर निजी अस्पताल के बाहर रुका। उसकी एएसआई बलदेवराम व सिपाही शिम्भुराम से मंथली की वार्ता हो गई। एएसआई ने 5 हजार रुपए मंथली तय करते हुए सिपाही शिम्भुराम के मार्फत मांगी। यह बातचीत वॉयस रिकार्डर में रिकॉर्ड हो गई।
चौकीप्रभारी ने मंथली के लिए बना दिए शराब के झूठे मुकदमे
परिवादी बंशीलाल से 12 दिसम्बर 2023 को मांग के सत्यापन में आनासागर चौकी में सिपाही शिम्भुराम फिर एएसआई बलदेवराम से बातचीत की एसीबी की ट्रांसस्क्रिप्ट। पत्रिका

वाट्सएप कॉल पर करेगा सम्पर्क

बंशीराम ने बताया कि एएसआई बलदेव ने 5 हजार मंथली मांगी। इसके लिए सिपाही शिम्भुराम 15-20 जनवरी के आस-पास उसे वाट्सअप कॉल करेगा। बंशीराम 18 जनवरी को बाहर चला गया। सिपाही ने 11 जनवरी, 18 जनवरी को कॉल किया लेकिन उससे फोन नहीं उठाया। वह 20 फरवरी को 2-3 बार चौकी गया लेकिन सिपाही नहीं मिला।

फिर बनाया दिया मुकदमा

बंशीराम के फोन नहीं उठाने से नाराज बलदेवराम व शिम्भुराम ने 8 फरवरी 2024 को फिर से 24 पव्वे का झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

ट्रेप से पहले हो गया तबादला

बंशीलाल 21 फरवरी को एसीबी कार्यालय पहुंचा। एसीबी ने रिश्वत की मांग सत्यापन वार्ता की फर्द ट्रांसस्क्रिप्ट तैयार कर दो गवाह के साथ उसे आनासागर चौकी भेजा, लेकिन चौकी पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी से भीड़ थी, जिससे वार्ता नहीं हो सकी। फिर 26 फरवरी को बंशीराम को सिपाही शिम्भु से सम्पर्क के लिए कहा तो उसने बताया कि वह बार-बार चौकी जाएगा तो शक हो जाएगा। फिर 11 मार्च को बंशीराम से बात हुई तो पता चला कि एएसआई बलदेवराम का तबादला पुष्कर और सिपाही शिम्भु का अन्यत्र हो गया है।

Hindi News/ Ajmer / चौकीप्रभारी ने मंथली के लिए बना दिए शराब के झूठे मुकदमे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो