15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसाे ही पैसाे… आयोलाल झूलेलाल के नारे गुंजे, सिंधमय हुआ शहर, डीजे की धुन पर थिरके

– देहली गेट से संत महात्माओं के सानिध्य में जुलूस हुआ रवाना – विधानसभा अध्यक्ष देवनानी, विधायक भदेल रहे मौजूद – जुलूस मार्ग पर ग्रीन पटाखे, पुष्पवर्षा से स्वागत, शीतल मिल्क रोज वितरित – करीब सौ स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत, डीजे बजाए– आठ घंटे चला जुलूस मध्य रात्रि खत्म हुआ अजमेर. पैसा ही पैसा… […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Mar 30, 2025

CHETI CHAND SHOBHA YATRA

CHETI CHAND SHOBHA YATRA

- देहली गेट से संत महात्माओं के सानिध्य में जुलूस हुआ रवाना

- विधानसभा अध्यक्ष देवनानी, विधायक भदेल रहे मौजूद

- जुलूस मार्ग पर ग्रीन पटाखे, पुष्पवर्षा से स्वागत, शीतल मिल्क रोज वितरित

- करीब सौ स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत, डीजे बजाए- आठ घंटे चला जुलूस मध्य रात्रि खत्म हुआ

अजमेर. पैसा ही पैसा... आयोलाल झूलेलाल, जेवको चंदों झूलेलाल.... के नारे शहर में गूंजे। सिंधी समाज के ईष्ट देव झूलेलाल की जयंती पर शहर में पारंपरिक जुलूस निकाला गया। देहली गेट िस्िात लाल साहिब मंदिर से अखंड ज्योति के साथ लाल साहिब की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। जुलूस में करीब 50 से अधिक झांकियां सजाई गई जो शहर के प्रमखु मार्गों से जुलूस करीब आठ घंटे चला। रात्रि 11 बजे बाद जुलूस का समापन महावीर सर्कल से हुआ। जुलूस मार्ग की सजावट की गई। रंगीन दूधिया रोशनी से पूरा मार्ग जगमग नजर आया।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, विधायक अनिता भदेल, उपमहापौर नीरज जैन सहित अन्य नेता गण, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: महावीर सर्कल पर समाप्त हुआ। जुलूस में 50 से अधिक झांकियां शामिल हुईं। झांकियों में भगवान झूलेलाल के जीवन चरित्र व संदेश देने वाली, भगवान गणेश, हनुमानजी आदि की झांकियां शामिल रहीं। जुलूस में लाल साहेब मंदिर ट्रस्ट के दौलत लौंगानी, जयकिशन पारवानी सहित सिंधी समाज के कंवल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र तीर्थानी, तुलसी सोनी आदि जुलूस में शामिल रहे।

शहर के बाजारों में डीजे की गूंज, ठंडाई व मिल्क रोज वितरित

जूलूस की अगुवानी में शहर में करीब 100 से अधिक डीजे लगाए गए। जुलूस मार्ग में प्रतिष्ठानों व संस्थाओं की ओर से पुष्पवर्षा व शीतल पेयजल व अल्पाहार वितरित किया गया।

पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्था माकूल रहीं। 500 से अधिक पुलिसकर्मी व अधिकारी व्यवस्था को संभाल रहे थे। जुलूस के आगे प्रशासनिक लवाजमा,हथियारबंद सुरक्षा कर्मी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र राठौड़, हिमांशु जांगिड़, डिप्टी दीपक शर्मा सहित सभी थानों के प्रभारी, पुलिस के विशेष सुरक्षा दल, क्यूआरटी के जवान व हथियारबंद जवान सहित करीब 500 जवान जुलूस के दौरान व्यवस्था संभाले थे।----------------------------------------------

रात्रि दस बजे दरगाह के बाहर दस्तार बंदीचेटीचंड का जुलूस रात्रि दस बजे दरगाह के निजाम गेट पहुंचा। जुलूस में शामिल विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की यहां अंजुमन सैय्यद जादगान के वाहिद हुसैन अंगारा शाह, गनी गुर्देजी, एसएम अकबर सहित अन्य लोगों ने दस्तारबंदी की। उन्हें ख्वाजा साहब की दरगाह का चित्र भेंट किया। अन्य पदाधिकारियों की दस्तारबंदी गनी गुर्देजी, एसएम अकबर सहित अन्य लोगों ने की।--------------------------------------------

देर शाम उमड़े शहरवासी, छतों व दुकानों के बाहर लगा जमघट

जुलूस करीब आठ घंटे चला। शहरवासी भी जुलूस देखने दिल्ली गेट पहुंचने लगे। जुलूसे के स्वागत में महावीर सर्कल से धानमंडी तक सड़क के दोनों ओर बने स्टेज पर सैंकड़ों लोग जुलूस का इंतजार करने घंटो पहले बैठ गए। रंगीन व दूधिया रोशनी, डीजे की धुनों पर लोग सिंधी गानों पर थिरकते नजर आए। जुलूस का समापन मध्य रात्रि को महावीर सर्कल पर हुआ।करीब दो करोड़ के खर्च का अनुमान

जुलूस में 100 से अधिक स्थानों पर डीजे लगाए गए। इनके साथ आकर्षक फ्रेम स्टेज, मंच, रंगीन लाइटें से सजावट की गई। बाहर से भी डीजे साउंड मंगवाए गए। पुष्कर व अन्य क्षेत्रों से स्पोर्ट्स जीपें मंगवाई। इनमें समाज के पदाधिकारी सवार हुए। जुलूस मार्ग पर पानी की बोतलें, फ्रूटी, नाश्ते के पैकेट, हलवा, चावल आदि वितरित किए गए जिन्हें पाने के लिए लोगों में होड़ रही। अनुमान के अनुसार जुलूस का खर्च करीब दो करोड़ होने का अनुमान है।इससे पूर्व घोड़ों पर जुलूस के आगे आयोजन समिति के पदाधिकारी चले। लाल साहब की प्रतिमा के दर्शन करने की होड़ रही। अखंड ज्योत को लोगों ने श्रद्धा से