अजमेर-दिल्ली कैंट-चंडीगढ़ वंदेभारत ट्रेन के नए लुक को देखकर यात्री स्तब्ध रह गए और खुशी जाहिर की। खास बात ये रही कि ट्रेन का टीटीई भी राजस्थानी वेशभूषा नजर आया। टीटीई के सिर पर राजस्थानी पगड़ी थी। हालांकि, रेलवे की तरफ से ये ड्रेस निर्धारित नहीं थी। टीटीई का कहना था कि पगड़ी राजस्थान की पहचान है, इसलिए इसे पहना है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस शहर से जम्मूतवी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन-इन स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक अजमेर-दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का विस्तार मार्च महीने में चंडीगढ़ तक किया गया था। तब इस ट्रेन का रंग सफेद व नीला था, जो नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर था। लेकिन, अब ट्रेन संख्या 20978 और 20977 का लुक बदल गया है। अब यह ट्रेन केसरिया रंग में रंग गई है।
अजमेर-दिल्ली कैंट-चंडीगढ़ वंदेभारत ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है। 8 कोच की ये ट्रेन 7 घंटे में चंडीगढ़ से जयपुर पहुंचती है। यह ट्रेन चंडीगढ़ से दोपहर 3:15 बजे रवाना होकर रात 11:36 बजे अजमेर आती है। वापसी में यह ट्रेन अजमेर से सुबह 6:20 पर रवाना होकर दोपहर 3:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचती है। रास्ते में जयपुर, अलवर, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होता है।