चंबल खतरे के निशान १३ मीटर ऊपर, चंबल के तटवर्ती गांवों को खाली कराएं
चंबल का जलस्तर का घटना शुरू हो गया। गुरूवार को चंबल का जलस्तर करीब दो मीटर नीचे पहुंच गया। हालांकि अभी भी चंबल खतरे के निशान से करीब १३ मीटर के ऊपर चल रही है। गुरूवार देर शाम जलस्तर १४२.५० पहुंच गया, जबकि बुधवार को जलस्तर १४४.६० था। चंबल नदी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से राहत के प्रयास और तेज कर दिए गए है।
अजमेर•Aug 06, 2021 / 01:34 am•
Dilip
चंबल का जलस्तर गिरा, खतरा अभी नहीं टला
Hindi News / Ajmer / चंबल का जलस्तर गिरा, खतरा अभी नहीं टला