बिना नम्बरी बाइक : वंदना के अनुसार उसने बाइक पकडऩे का भी प्रयास किया। इस दौरान उसने बाइक का रजिस्ट्रेशन नम्बर देखना चाहा लेकिन उस पर नम्बर ही अंकित नहीं थे। दोनों बाहरी राज्य के मजूदरी पेशा प्रतीत हो रहे थे।
अपराधियों को हौंसला इतने बुलंद है कि आदर्शनगर रिहायशी इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े महिला के गले पर झपट्टा मारकर बाइक सवार चेन तोड़कर ले गए।
अजमेर•Sep 12, 2019 / 02:13 am•
manish Singh
दिनदहाड़े गले पर झपट्टा मार लूटी चेन, वारदात क्लॉज सर्किट कैमरे में कैद
Hindi News / Ajmer / दिनदहाड़े गले पर झपट्टा मार लूटी चेन, वारदात क्लॉज सर्किट कैमरे में कैद