सीबीएसई की दसवीं कीसप्लीमेंट्री परीक्षाएं जारी हैं। परीक्षाएं अजमेर सहित देश के विभिन्न रीजन में चलेंगी। बारहवीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। अजमेर रीजन में इस बार बारहवीं में 11 हजार 117 विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है। इनमें 7385 छात्र और 3732 छात्राएं हैं। दसवीं में 8256 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य माना गया है। इनमें 6062 छात्र और 2194 छात्राएं हैं। इनमें नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा देश में प्रयागराज, दिल्ली, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, देहरादून, पंचकुला, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम रीजन में भी परीक्षाएं जारी हैं। बारहवीं के सभी विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 2 जुलाई को खत्म हो चुकी हैं। दसवीं की विषयवार पूरक परीक्षा 10 जुलाई तक चलेगी।
यह भी पढ़ें
MDSU Ajmer कुलपति के बगैर इस बार भी दीक्षांत समारोह मुश्किल
परिणाम भी आएंगे जल्दीपिछले साल तक सीबीएसई 16 जुलाई से सप्लीमेंट्री परीक्षाएं शुरु करता था। यह परीक्षाएं 25-26 जुलाई तक चलती थीं। इनके परिणाम अगस्त के दूसरे पखवाड़े तक घोषित किए जाते थे। इस बार परीक्षाएं जुलाई के शुरुआत में ही कराई जा रही हैं। ऐसे में परिणाम भी जुलाई अंत या अगस्त के पहले पखवाड़े तक जारी किए जाएंगे।