यों होगा क्लब का गठन
निदेशक अकादमिक प्रज्ञा.एम.सिंह के अनुसार स्कूलों को गतिविधियों की देखने करने के लिए संकाय सलाहकार अथवा समन्वयक नियुक्त करने होंगे। क्लब और कक्ष का गठन प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर किया जा सकेगा। इसकी सदस्यता सभी विद्यार्थियों के लिए रहेगी। विद्यार्थियों को स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक मुद्दों के बारे में जानकारी के लिए अखबार, मैगजीन, ऑनलाइन डाटाबेस और अन्य संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। यह भी पढ़ें
Video : रेलवे की नई व्यवस्था, रिजर्वेशन नियमों में किया बड़ा बदलाव
विद्यार्थियों को किया जाएगा प्रशिक्षित
क्लब और लोकतंत्र कक्षा में चर्चा, बहस करने के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। अलग-अलग दृष्टिकोण तलाशने, महत्वपूर्ण प्रश्न पूछने और अपने तर्कों को प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।यह होंगी गतिविधियां
1- चुनावी साक्षरता कार्यशाला।2- डेमो चुनाव, बहस और परिचर्चा।
3- मतदान पंजीकरण अभियान।
4- सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम।
5- विशेषज्ञों के व्यायान और बातचीत।
6- प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन प्रतियोगिता।
7- सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम।
8- मीडिया साक्षरता अभियान।
9- नागरिक शिक्षा कार्यशाला।