बोर्ड ने सत्र 2020-21 में दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट किया है। देशभर में बारहवीं में 14,30,188 और दसवीं में 21,50,608 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। दसवीं में 2076997 और बारहवीं में 12,96,318 विद्यार्थी प्रमोट हुए हैं। इनके अलावा कई विद्यार्थी परिणाम से असंतुष्ट होने और कम्पार्टमेंट परीक्षा दे रहे हैं।
हार्डकॉपी हो रही तैयार
बोर्ड दसवीं-बारहवीं विद्यार्थियों की अंकतालिकाएं डिजिटल लॉकर में भेज चुका है। अब इनकी हार्ड कॉपी तैयार कराई जा रही है। मुख्यालय पर अजमेर सहित दिल्ली, प्रयागराज, पुणे, बेंगलूरू, चेन्नई, नोएडा, पंचकूला, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, पटना और अन्य रीजन के विद्यार्थियों की अंकतालिका और सर्टिफिकेट की प्रिंटिंग जारी है। इसमें एक पखवाड़ और लगेगा।
बोर्ड दसवीं-बारहवीं विद्यार्थियों की अंकतालिकाएं डिजिटल लॉकर में भेज चुका है। अब इनकी हार्ड कॉपी तैयार कराई जा रही है। मुख्यालय पर अजमेर सहित दिल्ली, प्रयागराज, पुणे, बेंगलूरू, चेन्नई, नोएडा, पंचकूला, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, पटना और अन्य रीजन के विद्यार्थियों की अंकतालिका और सर्टिफिकेट की प्रिंटिंग जारी है। इसमें एक पखवाड़ और लगेगा।
स्कूल से मिलेंगे दस्तावेज
सीबीएसई के पिछले सत्र के दसवीं-बारहवीं के प्रमोट हुए विद्यार्थियों को अंकतालिका-सर्टिफिकेट स्कूल से मिलेंगे। इनमें नियमित, पत्राचार और स्वंयपाठी विद्यार्थी शामिल हैं। मुख्यालय से सभी रीजन कार्यालयों को अंकतालिका-सर्टिफिकेट भेजे जाएंगे। जहां से उन्हें स्कूल तक पहुंचाया जाएगा।
सीबीएसई के पिछले सत्र के दसवीं-बारहवीं के प्रमोट हुए विद्यार्थियों को अंकतालिका-सर्टिफिकेट स्कूल से मिलेंगे। इनमें नियमित, पत्राचार और स्वंयपाठी विद्यार्थी शामिल हैं। मुख्यालय से सभी रीजन कार्यालयों को अंकतालिका-सर्टिफिकेट भेजे जाएंगे। जहां से उन्हें स्कूल तक पहुंचाया जाएगा।