सचिव हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी कर बताया कि सीबीएसई ने 5 मार्च 2021 को आदेश जारी किए थे। इसमें सभी स्कूलों को अपनी वेबसाइट बनाने, शिक्षकों और स्टाफ की योग्यता, स्कूल से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। इसके बाद बोर्ड ने उसी वर्ष मई में फिर स्कूलों को निर्देश दिए गए।
कई स्कूल में नहीं हुई पालना
गुप्ता ने बताया कि बार-बार निर्देश जारी करने के बावजूद स्कूलों ने इसे गंभीरता नहीं लिया। कई स्कूलों ने वेबसाइट बनाई पर वांछित दस्तावेज अपलोड नहीं किए। कई स्कूल ने वेबसाइट तक नहीं बनाई। इसे
सीबीएसई बोर्ड ने गंभीरता से लिया है।
एक माह की दी मोहलत
बोर्ड ने अजमेर, प्रयागराज, दिल्ली वेस्ट, दिल्ली ईस्ट, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, पंचकुला, देहरादून, भोपाल, पुणे, चेन्नई, बेंगलूरू, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और नोएडा रीजन के सभी स्कूलों को एक माह की मोहलत दी है। इसके बाद बोर्ड कार्रवाई करेगा।