एक महीने में परिणाम
सीबीएसई को दूसरी परीक्षा कराने के लिए 15 दिन व रिजल्ट घोषित करने में एक माह का समय लगेगा। जेईई मेन परीक्षा के तरह जिस परीक्षा में नंबर अच्छे आएंगे, उसी से फाइनल रिजल्ट बनेगा।बच्चों की तनाव से बचाने की कवायद
विद्यार्थियों को तनाव रहित वातावरण देने के लिए साल 2025 काफी अहम होगा। परीक्षाओं में नवाचार के लिहाज से सीबीएसई, महर्षि दयानंद सरस्वती विवि. सहित इंजीनियरिंग-मेडिकल की परीक्षाओं में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। सत्र 2025-26 से सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा साल में दो बार होगी जहां दूसरी परीक्षा जून में होना प्रस्तावित किया गया है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा इसकी सहमति पहले ही दी जा चुकी है। विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में अपनी सुविधानुसार एक या दोनों बार भाग ले सकेंगे।हिंदी में पाठ्यक्रम की कवायद
देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में अंग्रेजी के अलावा हिंदी में पाठ्यक्रम बनाने की कवायद चल रही है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद बी.टेक के प्रथम सेमेस्टर में नया पाठ्यक्रम लागू करेगा। अंग्रेजी की तरह पूरे देश में 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम एक जैसा होगा। 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम में संबंधित राज्य स्थानीय और औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुसार बदलाव कर सकेंगे। बी. टेक की पढ़ाई के दौरान 20 प्रतिशत कक्षाएं ऑनलाइन होंगी।
यूजी में भी साल में दो बार परीक्षाएं
यूजी तृतीय वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम : सत्र 2023-24 में प्रथम वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम लागू हुआ था। सत्र 2024-25 में द्वितीय वर्ष में इसकी शुरुआत हुई है। 2025-26 में तृतीय वर्ष में इसके तहत साल में दो बार परीक्षाएं होंगी।