वैशालीनगर झूलेलाल मंदिर के पीछे पॉश कॉलोनी में घरेलू गैस सिलेंडर से वैन में अवैध रीफिलिंग पर कार्रवाई करने पहुंची रसद विभाग की टीम को देखते ही गैराज संचालक ने एलपीजी गैस से भरा सिलेंडर और मशीन उठा कर झांडियों में फेंक दी। हालांकि टीम ने वैन, घरेलू गैस सिलेंडर जब्त गैराज संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधीनियम प्रकरण दर्ज कर लिया।
प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन के नेतृत्व में निरीक्षक अंकुश अग्रवाल, खान मोहम्मद शुक्रवार दोपहर वैशालीनगर स्थित झूलेलाल मंदिर के पीछे भंवरसिंह पुत्र छोटूसिंह के मकान पर दबिश दी। रसद विभाग की टीम को देख यहां घरेलू गैस सिलेंडर से रीफिलिंग कर रहे रामराज राव पुत्र कल्याणमल राव ने गैस सिलेंडर और रीफिलिंग में इस्तेमाल इलेक्ट्रोनिक मोटर(जुगाड़) को निकाल झाडिय़ों में फेंक दिया। टीम ने वैन, गैस रीफिलिंग मशीन, 2 घरेलू सिलेंडर वर्धमान गैस एजेंसी के संचालक के सुपुर्द कर दिया। वहीं फर्म संचालक के खिलाफ एलपीजी आर्डर 2000 का उलंघन का दोषी ठहराते हुे आवश्यक वस्तु अधीनियम 1955 में कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया।
लम्बे समय से मिल रही थी शिकायत रसद विभाग को क्षेत्र से लम्बे समय से अवैध रीफिलिंग की शिकायत मिल रही थी। क्षेत्रवासियों ने बताया कि सुबह व शाम को क्षेत्र में वाहनों में गैस रीफिलिंग से हादसे का खतरा बना रहता है।घरेलू गैस सिलेंडर से वाहन में गैस