
अवैध खनन : पूर्व विधायक के पुत्र-पुत्री पर कसा कानूनी शिकंजा,शिकायत पर खनिज विभाग की कार्रवाई
अजमेर. खनिज विभाग ने शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई कर पूर्व विधायक गोपाल धोबी के पुत्र व पुत्री के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज किया है। रूपनिवास ग्राम स्थित एक खेत में खनन के प्रमाण मिले हैं। इसका अधिकारियों ने वीडियो बना लिया। खनिज विभाग ने केकड़ी के पूर्व विधायक धोबी के पुत्र गोविंद व पुत्री प्रांजल सहित कटसूरा निवासी लक्ष्मण गुर्जर के खिलाफ केकड़ी थाने में मामला दर्ज कराया है।
भू-परिवर्तन नहीं,लीज पर भी नहीं
रूपनिवास के ग्रामीणों ने दो दिन पूर्व कटसूरा निवासी लक्ष्मण गुर्जर के खिलाफ चरागाह में अवैध खनन की शिकायत की थी। इसमें लिखा है कि केकड़ी के पूर्व विधायक धोबी के परिजन कृषि भूमि में बिना भू परिवर्तन व लीज कराए अवैध खनन कर रहे हैं।
इस पर केकड़ी तहसीलदार राहुल पारीक व खनिज विभाग की टीम ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसमें मौके पर अवैध खनन की निशानदेही पाई गई। जांच में अधिकारियों ने सरकारी भूमि व पूर्व विधायक गोपाल धोबी के पुत्र की कृषि भूमि पर अवैध खनन करना माना है।
अवैध खनन में ब्लास्टिंग
मौके पर राजस्व विभाग व खनिज विभाग को फेल्सपार, क्वाटर््ज के अंश भी मिले हैं। खनिज विभाग ने केकड़ी थाने में पूर्व विधायक धोबी के परिजन व कटसूरा निवासी गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि रूपनिवास गांव में अवैध खनन करने से जगह-जगह मलबे के ढेर लगे हैं। इनसे चरागाह भी नष्ट हो गए हैं। वहीं खनन के लिए की जाने वाले ब्लास्टिंग से ग्रामीणों को जान-माल का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध खनन बंद कराने की मांग की थी।
Published on:
06 Dec 2020 01:26 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
