कार में मिले दस्तावेजों से शिनाख्त दुर्घटना की सूचना सोमवार तडक़े लगभग 5 बजे के किसी अज्ञात ग्रामीण ने मांगलियावास थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में एसआई शंकरलाल मृत अवस्था तथा उनका पुत्र अचेत हालत में मिला। उन्हें नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने कार में मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त की।
दिया गार्ड ऑफ ऑनर दुर्घटना में पुलिस उपनिरीक्षक की मृत्यु की सूचना मिलने पर नसीराबाद में शोक की लहर दौड़ गई। अपराह्न लगभग 4 बजे उनके परिजन के आने पर पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द कर दिया गया। रामसर मार्ग स्थित मुक्तिधाम पर सदर थाना पुलिस ने मृतक एसआई शंकरलाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।