पुलिस के अनुसार सुनील कुमार ने शिकायत में बताया कि चार दिन पहले उसके मोबाइल पर बबीता (बदला हुआ नाम) नामक एक युवती का फोन आया। उसने पारिवारिक हालत खराब होने की दुहाई देते हुए नौकरी देने को कहा। इसके बाद 18 नवम्बर को उसके चार-पांच मिस्डकॉल आए। उसने फोन किया तो युवती ने उसकी स्थिति बहुत दयनीय बताते हुए उससे एक बार मिलने की बात कही।
वह उसके बताए पते पर पहुंचा तो युवती ने दरवाजा बंद कर लिया और व्यापारी का वीडियो बना लिया। उसी समय 4-5 युवक कमरे में पहुंच गए। उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि एक युवक ने उसके गले पर चाकू लगाकर कहा कि एक करोड़ रुपए दो वरना जान से मार देंगे। वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। रुपए देने से मना करने पर युवक उसके साथ मारपीट करते रहे। इससे व्यापारी के दोनों हाथ में फ्रेक्चर हो गए। युवकों ने व्यापारी का फोन, जेब में रखी 20 हजार की नकदी और हाथ में पहनी सोने की अंगूठी छीन ली।
व्यापारी वहां से नीचे जाने लगा तभी सभी उसे वापस पकडकर जबरन मोटरसाइकिल से ले जाने लगे। वह हिम्मत कर बाइक से कूद गया और शोर मचा दिया। पोल खुलने के डर से युवती व चारों युवक मौके से भाग गए। व्यापारी ने पेट्रोल पम्प पहुंचकर आपबीती बताई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस दौरान उसके पास काम करने वाले कुनाल सिंह उर्फ कालू के पास राजेन्द्र माली का फोन आया। उसने युवती की ओर से बनाई गई अश्लील वीडियो कुनाल के मोबाइल पर भेजी। राजेन्द्र ने कुनाल से कहा कि सुनील कुमार सिंघल से रुपए दिला दो। यह मामला सेटल करवा दूंगा नहीं तो वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।