अजमेर

रोडवेज प्रबंधन ने 30 से अधिक अतिरिक्त बसें लगाईं

-देर रात तक बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ – अकेले जयपुर के लिए 22 गाडि़यां अतिरिक्त चलाईं -अनुमान के अनुसार 5000 यात्रियों के स्थान पर आंकड़ा 15 हजार के पारअजमेर. पंच दिवसीय दीपोत्सव की अंतिम कड़ी के रूप में रविवार को भाई दूज पर्व के कारण केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ […]

अजमेरNov 03, 2024 / 10:47 pm

Dilip

bus stand

-देर रात तक बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़
– अकेले जयपुर के लिए 22 गाडि़यां अतिरिक्त चलाईं

-अनुमान के अनुसार 5000 यात्रियों के स्थान पर आंकड़ा 15 हजार के पारअजमेर. पंच दिवसीय दीपोत्सव की अंतिम कड़ी के रूप में रविवार को भाई दूज पर्व के कारण केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही महिलाओं व बच्चों की आवाजाही अधिक रही। भाई दूज मनाने के बाद लोग अपने गंतव्य की ओर लौटे। देर रात तक बसों में यात्री भार सामान्य से अधिक रहा।
अजमेर डिपो के मुख्य प्रबंधक महेन्द्र सिंह गोठियाना व अजयमेरू डिपो के रवि शर्मा ने व्यवस्थाएं संभाली व रनिंग स्टाफ को निर्धारित समय से चलने व ओवर लोडिंग नहीं करने के निर्देश दिए।यात्रीभार के अनुसार प्रमुख मा्र्गों जयपुर, दिल्ली, कोटा के लिए अतिरिक्त बसें चलाईं। औसतन रोजाना 5000 यात्रियों की आवाजाही होती है लेकिन रविवार को यह तीन गुना अधिक यानि करीब 15 हजार से अधिक रही।
दोनों डिपो से चलीं अतिरिक्त 30 बसें

मुख्य प्रबंधक गोठियाना ने बताया कि अजमेर डिपो से जयपुर के लिए 22 अतिरिक्त बसें चलाईं। दिल्ली के लिए 3 बसें व कोटा के लिए एक अतिरिक्त बस को रवाना किया। इसी प्रकार अजयमेरू डिपो से भी जयपुर के लिए 5 व कोटा के लिए एक अतिरिक्त बस चलाईं।
कई बसों के शेड्यूल रिपीट किए

अतिरिक्त बसें चलाने के लिए प्रबंधक गोठियाना ने सूझबूझ से काम लिया। उन्होंने कई बसें जो शेडयूल पूरा कर अजमेर पहुंची उन्हें पुन: उसी मार्ग पर रवाना कर दिया। इसमें कड़ैल, जयपुर, दिल्ली मार्ग की बसें भी शामिल हैं। इससे यात्रियों को राहत मिली। देर रात तक बसों में यात्रियों की आवाजाही बनी रही।

Hindi News / Ajmer / रोडवेज प्रबंधन ने 30 से अधिक अतिरिक्त बसें लगाईं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.