अजमेर

बीएसएनएल ने शुरू की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा

भारत फ ाइबर सेवा, मिलेगी 300 एमबीपीएस तक स्पीड

अजमेरFeb 12, 2021 / 09:10 pm

bhupendra singh

BSNL

अजमेर. बीएसएनएल bsnl ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के लिए भारत फ ाइबर सेवा के अन्तर्गत हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू की है 7 इसके तहत 300 एमबीपीएस तक की स्पीड दी जा सकती है।
इस सेवा को प्रदान करने के लिए टेलीकॉम इनफ्रास्टक्चर प्रोवाइडर ,टीआईपीसे करार किया गया हैं। टेलीकॉम इनफ ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर टीआईपी ने हाई स्पीड इंटरनेट सेवा दयानगर,अजमेर रोड ब्यावर,आईटीओ अजमेर, विनायक नगर किशनगढ़ एवं काजीपुरा, जयपुर रोड केकड़ी में शुरू कर दी हैं। इन क्षेत्रों के उपभोक्ता इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।
इस सेवा मे प्रोत्साहन प्लान रूपए 449 मासिक मे 30 एमबीपीएस की स्पीड के साथ मासिक 3300 जीबी डाटा उपलब्ध हैं 7 ये प्लान 6 माह बाद रूपये 599 मे परिवर्तित होगा जिसमे 60 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3300 जीबी मासिक डाटा मिलेगा।
वही 100 एमबीपीएस स्पीड के नियमित पालन के तहत 777 रूपए मासिक में 500 जीबी डाटा, रूपए 849 मासिक में 600 जीबी डाटा उपलब्ध हैं। 200 एमबीपीएस स्पीड के नियमित प्लान के तहत रूपए 1277 मासिक में 3300 जीबी डाटा मिलेगा। 300 एमबीपीएस स्पीड के नियमित प्लान के तहत रूपए 1499 मासिक में 4000 जीबी डाटा उपलब्ध है।
read more: तालाब में मकान. . .चरागाह में प्लॉटिंग!

Hindi News / Ajmer / बीएसएनएल ने शुरू की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.