जानकारी के मुताबिक जिले के अल्हपुरा गांव निवासी गजेंद्र सिंह (२६) पुत्र दीनदयाल अपने जीजा संतोष (२०) पुत्र गोपाल सिंह को बाइक पर बैठाकर धौलपुर शहर से अपने गांव अल्हपुरा की तरफ रवाना हुआ था। रास्ते में आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग-३ स्थित निहालगंज थाना इलाके में अज्ञात वाहन ने बाइक को मार दी। इस दौरान अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्थिति ज्यादा बिगडऩे पर परिजन नजदीकी शहर मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए। जहां रास्ते में गजेंद्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल संतोष का नाजुक हालत में ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।