script22 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन की दोनों डोज रहेगी उपलब्ध | Both doses of vaccine will be available at 22 health centers | Patrika News
अजमेर

22 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन की दोनों डोज रहेगी उपलब्ध

कोरोना टीकाकरण अभियान

अजमेरAug 13, 2021 / 01:59 am

CP

अजमेर. कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को अजमेर शहर में 22 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि अजमेर शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 17 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोवैक्सीन तथा 5 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी।
यह है टीकाकरण केन्द्र

डॉ. सोनी ने बताया कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटड़ा, गढी मालियान, कस्तूरबा, अंदरकोट, श्रीनगर रोड, अजय नगर, वैशाली नगर, डिग्गी बाजार, रामनगर, रामगंज, पंचशील, पुलिस लाइन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हॉस्पीटल एवं सैटेलाईट हॉस्पीटल सहित 16 टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन की दोनो डोज उपलब्ध रहेगी। रेलवे कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए हैल्थ यूनिट रेलवे हॉस्पीटल पर भी कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध करवाई गई है।
इसी प्रकार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडगंज, गुलाबबाड़ी, जेपी नगर मदार तथा जेएलएन हॉस्पीटल एवं डिवीजनल रेलवे हॉस्पीटल सहित 5 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन की दोनो डोज उपलब्ध रहेगी।

Hindi News / Ajmer / 22 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन की दोनों डोज रहेगी उपलब्ध

ट्रेंडिंग वीडियो