अजमेर

भाजपा वालों को मोतियाबिंद,उन्हें नजर नहीं आता विकास:डॉ.रघु शर्मा

हर वर्ग की उम्मीद पर खरी उतरी सरकार
बताई सरकार की उपलब्धियां
राज्य सरकार के दो वर्ष

अजमेरDec 22, 2020 / 09:18 pm

bhupendra singh

bjp congress

अजमेर. जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया तथा चिकित्सा व जनसम्पर्क मंत्री डॉ.रघु शर्मा Dr. Raghu Sharmaने कहा कि राज्य सरकार दो साल में प्रदेश के हर वर्ग की उम्मीदों पर खरी उतरी है। सरकार ने जन घोषणा पत्र में जो वादे किए थे। उनमें से आधे से अधिक पूरे कर दिए गए हैं। उन्होंने भाजपा BJPपर हमला करते हुए कहा कि उनको दूरबीन से विकास development नहीं नही आ रहा है ,उनकी आखों में मोतियाबिंद है उन्हें विकास नजर नहीं आ रहा है। भाजपा दो धड़ों में बंटी हुई है। एक स्थापित वर्ग है तो दूसरा अपने को स्थापित करने में लगा हुआ है। निकाय चुनाव में कांग्रेस ने राज्यभर में जीत हासिल की है। जबकि ग्रामीण राजनीति पर भाजपा की सल्तनत रहती थी। हमने 38 निकायों में जीत हासिल की है। भाजपा 12 पर सिमट कर रह गई है। नकारात्मक राजनीति हो रही है।भाजपा अपना आत्म विश्लेषण करे।
केन्द्र ने 10 प्रतिशत भी नही दिया

केन्द्र ने कोविड को लेकर 20 लाख करोड़ की घोषणा की थी राज्यों को इसका 10 प्रतिशत हिस्सा भी नहीं मिला। राजस्थान की मृत्युदर सबसे कम है। हम किसी की तारीफ के मोहताज नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए भीलवाड़ा तथा रामगंज मॉडल की देशभर में सराहना हो रही है लेकिन भाजपा इस मामले में भी राजनीति कर रही है। हमने जनघोषणा पत्र के आधे से अधिक वादे पूरे कर दिए है। मानवता की सेवा के लिए ना किसी को भूखा सोने दिया और ना ही किसी प्रवासी श्रमिक को पैदल चलने दिया। राजस्थान सरकार ने सड़कों पर पैदल चलने वाले श्रमिकों को शेल्टर होम में ठहराया और उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक भी पहुंचाया। किसानों की कर्जा माफ ी सहित कई ऐसे निर्णय हैं जो तय समयसीमा में पूरे किए हैं।
वैक्सीनेसन की तैयारी

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान ने आपदा को अवसर में बदलते हुए अपनी टेस्टिंग क्षमता और चिकित्सा व्यवस्था को जबरदस्त रूप से सुदृढ किया। राजस्थान में प्रतिदिन 60 हजार टेस्टिंग करने की क्षमता है। इसे जल्द ही 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने तक विस्तारित किया जाएगा। राज्य में आरटीपीसीआर तकनीक से जांच की जा रही है। यह जांच विश्वसनीय है। लॉकडाउन एवं अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान राजस्थान में हैल्थ इन्फ्ररास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है। राज्य में पहली बार चार दवाओं के कोम्बिनेशन से कोरोना के उपचार का मार्ग प्रशस्त किया गया। प्लाज्मा थैरेपी आरम्भ होने से कई जीवन बचाना संभव हो पाया। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में स्वीकृत दवाओं के अलावा 40 हजार तक की राशि के इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए। अगले माह से कोरानो वैक्सीनेसन की तैयारी की जा रही है।
अस्पताल में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर उपलब्ध

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजकीय चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता की गई। लिक्विड ऑक्सीजन के प्लांट भी लगाए गए। जिला मुख्यालय के साथ-साथ केकड़ी,नसीराबाद,ब्यावर एवं किशनगढ़ में भी ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता की गई है जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर, बैड,आईसीयू बैड तथा वेंटीलेटर उपलब्ध है। रिकवरी दर शानदार है,साथ ही मृत्युदर भी सबसे कम है।
कोरोना ने बदली प्राथमिकताएं

चिकित्सामंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कोरोना से होने वाली जनहानि को रोकना है। उन्होनें ने कहा कि मेडीसिटी योजना स्थगित नही की गई है इसे पुन: शुरु किया जाएगा। प्रभारीमंत्री कटारिया ने कहा कि सरकार ने मानवता की सेवा के लिए प्रण किया कि कोई भूखा नहीं सोए, इसके लिए निचले स्तर तक मजबूत बनाकर काम हुआ। प्रदेश में किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया गया। सभी को राशन उपलब्ध करवाया गया है। एनएफ एस,के तहत लोगों को लाभ दिया गया है। सड़क,पानी, बिजली, स्वास्थ्य,पेंशन एवं अन्य योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया।
read more:एरियर भुगतान नहीं करने पर सीसीबी एमडी को नोटिस

Hindi News / Ajmer / भाजपा वालों को मोतियाबिंद,उन्हें नजर नहीं आता विकास:डॉ.रघु शर्मा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.