केन्द्र ने 10 प्रतिशत भी नही दिया केन्द्र ने कोविड को लेकर 20 लाख करोड़ की घोषणा की थी राज्यों को इसका 10 प्रतिशत हिस्सा भी नहीं मिला। राजस्थान की मृत्युदर सबसे कम है। हम किसी की तारीफ के मोहताज नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए भीलवाड़ा तथा रामगंज मॉडल की देशभर में सराहना हो रही है लेकिन भाजपा इस मामले में भी राजनीति कर रही है। हमने जनघोषणा पत्र के आधे से अधिक वादे पूरे कर दिए है। मानवता की सेवा के लिए ना किसी को भूखा सोने दिया और ना ही किसी प्रवासी श्रमिक को पैदल चलने दिया। राजस्थान सरकार ने सड़कों पर पैदल चलने वाले श्रमिकों को शेल्टर होम में ठहराया और उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक भी पहुंचाया। किसानों की कर्जा माफ ी सहित कई ऐसे निर्णय हैं जो तय समयसीमा में पूरे किए हैं।
वैक्सीनेसन की तैयारी चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान ने आपदा को अवसर में बदलते हुए अपनी टेस्टिंग क्षमता और चिकित्सा व्यवस्था को जबरदस्त रूप से सुदृढ किया। राजस्थान में प्रतिदिन 60 हजार टेस्टिंग करने की क्षमता है। इसे जल्द ही 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने तक विस्तारित किया जाएगा। राज्य में आरटीपीसीआर तकनीक से जांच की जा रही है। यह जांच विश्वसनीय है। लॉकडाउन एवं अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान राजस्थान में हैल्थ इन्फ्ररास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है। राज्य में पहली बार चार दवाओं के कोम्बिनेशन से कोरोना के उपचार का मार्ग प्रशस्त किया गया। प्लाज्मा थैरेपी आरम्भ होने से कई जीवन बचाना संभव हो पाया। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना में स्वीकृत दवाओं के अलावा 40 हजार तक की राशि के इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए। अगले माह से कोरानो वैक्सीनेसन की तैयारी की जा रही है।
अस्पताल में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर उपलब्ध चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजकीय चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की उपलब्धता की गई। लिक्विड ऑक्सीजन के प्लांट भी लगाए गए। जिला मुख्यालय के साथ-साथ केकड़ी,नसीराबाद,ब्यावर एवं किशनगढ़ में भी ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता की गई है जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर, बैड,आईसीयू बैड तथा वेंटीलेटर उपलब्ध है। रिकवरी दर शानदार है,साथ ही मृत्युदर भी सबसे कम है।
कोरोना ने बदली प्राथमिकताएं चिकित्सामंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कोरोना से होने वाली जनहानि को रोकना है। उन्होनें ने कहा कि मेडीसिटी योजना स्थगित नही की गई है इसे पुन: शुरु किया जाएगा। प्रभारीमंत्री कटारिया ने कहा कि सरकार ने मानवता की सेवा के लिए प्रण किया कि कोई भूखा नहीं सोए, इसके लिए निचले स्तर तक मजबूत बनाकर काम हुआ। प्रदेश में किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया गया। सभी को राशन उपलब्ध करवाया गया है। एनएफ एस,के तहत लोगों को लाभ दिया गया है। सड़क,पानी, बिजली, स्वास्थ्य,पेंशन एवं अन्य योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया गया।