अजमेर.स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है। दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार में सरकारी मशीनरी पेपर लीक कराती थी।
कांग्रेस शासन में बढ़ी थी बेरोजगारीशहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने सोमवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर 30 हजार करोड़ से अधिक के 76 हजार से अधिक कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सरकारी नौकरी में चयनित 13 हजार 500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान राजस्थान में बेरोज़गारी से तंग युवा आत्महत्या कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी के राज में राजस्थान की बेरोज़गारी दर 28-32 प्रतिशत चली गई थी, जो कि राष्ट्रीय औसत से 400 प्रतिशत ज्यादा थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पेपरलीक के आरोपियों को जेल में डाल रही है। 2 साल का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। 60 हजार नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। इस मौके पर संभागीय मीडिया प्रभारी अनीष मोयल, महामंत्री संपत सांखला, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, रचित कच्छावा व पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन आदि मौजूद रहे।