पूनिया ने कहा कि भाजपा आंतरिक लोकतंत्र (internal democracy) वाली पाटी है। पार्टी की रीति-नीति के तहत सदस्यता अभियान (membership campaign) पूरा हो चुका है। 59 लाख लोगों ने राजस्थान में मिस्ड कॉल (missed call) के जरिए सदस्यता हासिल की है। पार्टी सभी बूथ और मंडल के चुनाव कराएगी। इसके तहत बूथ-मंडल इकाई चुनाव (election) इसी महीने होंगे। जिलाध्यक्ष का चुनाव अक्टूबर में कराया जाएगा। इसके अलावा 14 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन (birthday celebration) पर सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इस दिन पौधरोपण, रक्तदान, चिकित्सा शिविर लगाए जौएंगे।
read more: RPSC: अभ्यर्थियों ने दी उत्तर कुंजी पर आपत्ति अजमेर देहात प्रभारी कालूलाल गुर्जर (kalulal gurjar) ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया होगी। इसके तहत सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की जा रही है। बैठक में देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बी. पी. सारस्वत, सांसद भागीरथ चौधरी, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, सदस्यता अभियान के देहात संयोजक ओमप्रकाश भडाणा और अन्य मौजूद रहे।
मंडल चुनाव अधिकारी नियुक्त
बैठक में अजमेर देहात मंडल चुनाव अधिकारी (election officer)नियुक्त किए गए। सदस्यता अभियान संयोजक भडाणा ने सभी मंडल अध्यक्षों से सदस्यता (membership) को लेकर जानकारी ली। read more: Veer Tejaji Dham: अनूठे जुलूस में एक क्विंटल गुलाब की पुष्प वर्षा से जातरुओं का किया स्वागत -देखें वीडियो
बैठक में अजमेर देहात मंडल चुनाव अधिकारी (election officer)नियुक्त किए गए। सदस्यता अभियान संयोजक भडाणा ने सभी मंडल अध्यक्षों से सदस्यता (membership) को लेकर जानकारी ली। read more: Veer Tejaji Dham: अनूठे जुलूस में एक क्विंटल गुलाब की पुष्प वर्षा से जातरुओं का किया स्वागत -देखें वीडियो
धारा 370 पर जागरुकता अभियान
पूनिया और गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई है। इसके बाद कई सियासी पार्टियां (political parties) और राजनेता (politicians) भ्रामक प्रचार में जुटी हैं। जबकि धारा 370 जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) के लिए कलंक और विकास में बाधक थी। वहां की जनता इससे छटपटा रही थी। केंद्र सरकार (central govt) के उठाए गए कदम और विपक्षी पार्टियों के भ्रामक प्रचार के खिलाफ भाजपा जागरुकता अभियान चलाएगी। पार्टी नेता, सदस्य, पदाधिकारी शहरी और ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को इसके लिए जागरुक करेंगे।
पूनिया और गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई है। इसके बाद कई सियासी पार्टियां (political parties) और राजनेता (politicians) भ्रामक प्रचार में जुटी हैं। जबकि धारा 370 जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) के लिए कलंक और विकास में बाधक थी। वहां की जनता इससे छटपटा रही थी। केंद्र सरकार (central govt) के उठाए गए कदम और विपक्षी पार्टियों के भ्रामक प्रचार के खिलाफ भाजपा जागरुकता अभियान चलाएगी। पार्टी नेता, सदस्य, पदाधिकारी शहरी और ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को इसके लिए जागरुक करेंगे।