अजमेर. अजमेर की दरगाह पूरे विश्व में मानवता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। यहां हर धर्म के लोगों की आस्था है। पीएम नरेंद्र मोदी ख्वाजा साहब के उर्स में पिछले दस सालों से प्रतिवर्ष चादर भेज रहे हैं। यह बात रविवार को अजमेर प्रवास के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही।
विवाद देश के हित में अनुचित दरगाह शरीफ विवाद पर उन्होंने कहा कि ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह पर विवाद खड़ा करना देश हित में नहीं है। आपराधिक प्रवृति के विष्णु गुप्ता ने वाद दायर किया है।
आस्था पर हमला. . . सिद्दीकी ने कहा कि दरगाह पर सवाल उठाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के 140 करोड़ भारतीयों की आस्था पर हमला है। अब देश का मुसलमान जागरूक होकर तरक्की की राह पर हैं।
पीएम संवेदनशील बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर आक्रमण के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम इस मुद्दे पर संवेदनशील हैं। जरुरत पड़ने पर बांग्लादेश में जाकर मदद की जा सकती है। पदाधिकारियों ने किया स्वागत
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शहर अध्यक्ष शफीक ख़ान ने बताया कि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती , डॉ असलम ख़ान, कमाल बाबर ख़ान का स्वागत किया गया। इससे पहले सिद्दीकी ने दरगाह में अक़ीदत के फूल और चादर पेश कर अमन-चैन की दुआ मांगी। अफ़शान चिश्ती ने ज़ियारत करवायी।