जिला कलक्टर को ज्ञापन देने पर अड़े कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। भाजप नेताओं का ज्ञापन लेने के लिए अति. जिला कलक्टर पहुंचे मगर सांसद चौधरी व भाजपा नेता ने जिला कलक्टर को ही ज्ञापन देने पर अड़ गए। बाद में शिष्टमंडल ने कलक्टर कक्ष में पहुंचकर जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया एवं समस्याएं बताईं। ज्ञापन देने वालों में सांसद भागीरथ चौधरी, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, उप जिला प्रमुख, किसान मोर्चा के नंदाराम चौधरी सहित अन्य शामिल रहे।