अजमेर

कलक्ट्रेट के बाहर आक्रोश, जोश का प्रदर्शन

भाजपा नेता पलाड़ा के नेतृत्व में मसूदा विस क्षेत्र के ग्रामाणों का उमड़ा हुजूम, परिसीमन में भेदभाव, किसानों की कर्जमाफी, विद्युत समस्या सहित विभिन्न समस्याओं का सौंपा ज्ञापन

अजमेरAug 21, 2019 / 03:58 pm

CP

कलक्ट्रेट के बाहर आक्रोश, जोश का प्रदर्शन

अजमेर (Ajmer). भाजपा (Bjp)नेता भंवरसिंह पलाड़ा के नेतृत्व में मसूदा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन (Agitetion) किया किया। आजाद पार्क से रैली के रूप में पहुंचे हजारों ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। मसूदा क्षेत्र में परिसीमन में भेदभाव, किसानों की सम्पूर्ण कर्जा माफी, विद्युत कटौती, पेयजल सहित गैर अल्पसंख्यक क्षेत्र में अल्पसंख्यक संस्था खोलने का विरोध जताया गया।
अजमेर में बुधवार को कलक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन (Agitetion) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता पलाड़ा ने कहा कि राज्य सरकार(State govt.) की ओर से सम्पूर्ण कर्जमाफी के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। कांग्रेस सरकार बनने के दस दिन कर्जमाफी का दावा करने वाली सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में विद्युत कटौती की समस्या बनी हुई है, अघोषित विद्युत कटौती से आमजन परेशान है, मसूदा (Masuda) विस क्षेत्र में पेयजल समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेयजल की सुचारू व्यवस्था थी मगर वर्तमान सरकार के दौरान प्रशासन की लचर व्यवस्था से आमजन परेशान है। धरने के दौरान सांसद (Mp भागीरथ चौधरी ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था फेल हो गई है। कांग्रेस में आपस में खींचतान चल रही है। केन्द्र की योजनाओं व बजट को भी भेदभाव के चलते काम प्रभावित कर रही है। इस दौरान भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत ने भी संबोधित किया।
जिला कलक्टर को ज्ञापन देने पर अड़े

कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। भाजप नेताओं का ज्ञापन लेने के लिए अति. जिला कलक्टर पहुंचे मगर सांसद चौधरी व भाजपा नेता ने जिला कलक्टर को ही ज्ञापन देने पर अड़ गए। बाद में शिष्टमंडल ने कलक्टर कक्ष में पहुंचकर जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया एवं समस्याएं बताईं। ज्ञापन देने वालों में सांसद भागीरथ चौधरी, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, उप जिला प्रमुख, किसान मोर्चा के नंदाराम चौधरी सहित अन्य शामिल रहे।

Hindi News / Ajmer / कलक्ट्रेट के बाहर आक्रोश, जोश का प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.