अजमेर

Good News: बीसलपुर बारिश से बांध में बढ़ी पानी की आवक

ब्राह्मणी नदी में पानी का स्तर बढ़ा

अजमेरJul 27, 2019 / 02:06 pm

Amit

Good News: बीसलपुर बारिश से बांध बढ़ी पानी की आवक

अजमेर.
अजमेर. बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश (Rain) से बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) से जुड़ी ब्रह्मणी नदी (Bramani Nadi) में पानी की आवक बढ़ गई है। इसके चलते बांध में अच्छा पानी आने की संभावना है। सिंचाई विभाग के अनुसार बांध में तीन मीटर तक पानी आ सकता है।
पिछले साल कम बरसात (Rain) के चलते बीसलपुर बांध खाली रह गया था। इसके चलते विभाग ने बीते वर्ष सितम्बर-अक्टूबर से ही 72 घंटे के अंतराल में जल आपूर्ति (Water Supply) शुरू कर दी थी। मौजूदा वक्त इसका जलस्तर करीब 304.94 आरएल मीटर है। बांध से प्रतिदिन अजमेर को 260, जयपुर को 400 और टोंक को 20 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है।इसमें अब 1.45 टीएमसी पानी ही बचा है।
इस वर्ष मात्र 11 सेंटीमीटर पानी की आवक
गत दिनों में बीसलपुर बांध में इस वर्ष मात्र 11 सेंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है। बीसलपुर बांध में शुक्रवार को बांध का जलस्तर (Water Level) 304.85 आरएल मीटर रह गया। जबकि 26 जुलाई 2018 को बांध का जलस्तर (Water Level) 309.37 आरएल मीटर था। पिछले साल के मुकाबले बांध में 4.52 सेंटीमीटर पानी कम है। पिछले साल 26 जुलाई तक बीसलपुर बांध पर 171 एमएम, देवली में 230 एमएम, तथा मोती सागर में 165 एमएम बरसात दर्ज की गई थी। जबकि इस साल बांध पर 129 एमएम, देवली 201 एमएम तथा मोती सागर पर 338 एमएम बरसात (Rain) हुई है जो औसत से भी कम है। बांध में 2.160 टीएमसी पानी शेष है। पिछले साल बरसात दौर के बाद 1 अक्टूबर तक दोपहर 2 बजे तक बांध का जलस्तर 310.18 आरएल मीटर उच्चतम जलस्तर था।
सरकार ने पूछा क्या है आपात योजना
सरकार ने जलदाय विभाग ने भीलवाड़ा (Bhilwara) और नागौर (Nagur) की आपात जलापूर्ति योजना मांगी है। इसको लेकर विभाग ने दोनों जिलों के अफसरों को तत्काल योजना भेजने को कहा है। सरकार 29 जुलाई को दोनों जिलों की योजना पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता और अन्य अधिकारियों से चर्चा करेगी।

Hindi News / Ajmer / Good News: बीसलपुर बारिश से बांध में बढ़ी पानी की आवक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.