अजमेर

बीसलपुर लबालब : उम्मीदों का बांध छलका, देखने उमड़े लोग

शुक्रवार सुबह पूर्ण भराव क्षमता पर पहुंचने पर खोले दो गेट, बांध में लगातार पानी की आवक के चलते दो गेट शाम को खोले

Sep 07, 2024 / 03:08 am

dinesh sharma

1/6
बीसलपुर बांध के गेट खुलने के बाद ड्रोन कैमरे से लिया गया दृश्य।
2/6
बीसलपुर बांध के सुबह दो गेट खोलकर की जा रही पानी की निकासी।
3/6
बीसलपुर बांध के शाम को दो गेट और खोलने के बाद चार गेटों से की जा रही पानी की निकासी।
4/6
बीसलपुर बांध के गेट खोलने के मौके पर पहुंचे पर्यटक व ग्रामीण।
5/6
बीसलपुर बांध के गेट खोलने से पूर्व पूजा अर्चना करते जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत एवं टोंक जिला कलक्टर सौम्या झा। 
6/6
बीसलपुर बांध के गेट खोलने की प्रक्रिया के दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत एवं टोंक जिला कलक्टर सौम्या झा। 

Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / बीसलपुर लबालब : उम्मीदों का बांध छलका, देखने उमड़े लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.