राठौड़ ने बताया कि अरावली की पहाडि़यों के बीच भैरव घाटी पर १२५ साल पुराना गंगा भैरव मंदिर है। यहां प्रतिवर्ष दिवाली पर देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। यहां सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शासन काल के घुड़साल, किले की दीवार, दरवाजे एवं बावड़ियों सहित पुरातत्व एवं ऐतिहासिक महत्व के स्मारक है। काजीपुरा से गंगा भैरव मंदिर तक विधायक सचिन पायलट ने सीसी रोड बनवाई थी। घाटी पर प्राकृतिक खूबसूरती बेहतरीन है। सनसेट और सेल्फी पॉइंट बने हुए हैं। इस दौरान राठौड़ ने जवाहर फाउंडेशन के क्लीन अजमेर-ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहतऌ ५० फलदार एवं छायादार पौधे भी लगाए।
बनाएंगे पर्यटन-पिकनिक स्पॉट
राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र को पर्यटन-पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकार और निगम इसकी विस्तृत योजना बनाएगा। यहां पारंपरिक भोजन, खरीदारी के लिए कियोस्क-बाजार विकसित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान, एईएन रविंद्र जोधावत, डीएसपी सुनील सिहाग, शिव कुमार बंसल सहित कई अन्य मौजूद रहे।
राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र को पर्यटन-पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकार और निगम इसकी विस्तृत योजना बनाएगा। यहां पारंपरिक भोजन, खरीदारी के लिए कियोस्क-बाजार विकसित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान, एईएन रविंद्र जोधावत, डीएसपी सुनील सिहाग, शिव कुमार बंसल सहित कई अन्य मौजूद रहे।
सफाई, चैक डेम की दरकार. . .
भैरव मंदिर के उपासक भाग सिंह रावत ने सड़क के दोनों ओर की पटरियों की सफाई, बबूल की कटाई, चैक डेम निर्माण की जरूरत बताई। हाल ही हाथीखेड़ा मेंऌ वन विभाग क्षेत्र मेंऌ बने बालाजी मंदिर पर मनरेगा के तहत कार्य हुआ था।
भैरव मंदिर के उपासक भाग सिंह रावत ने सड़क के दोनों ओर की पटरियों की सफाई, बबूल की कटाई, चैक डेम निर्माण की जरूरत बताई। हाल ही हाथीखेड़ा मेंऌ वन विभाग क्षेत्र मेंऌ बने बालाजी मंदिर पर मनरेगा के तहत कार्य हुआ था।