
ajmer
अजमेर. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद ब्यावर रोड के कायाकल्प की आस बंधी है। ब्यावर रोड को अलग-अलग हिस्सों में तीन और चार लेन में विकसित करने का काम अब पटरी पर आता नजर आ रहा है। अजमेर विकास प्राधिकरण 9.74 करोड़ रूपए की लागत से सराधना ओवर ब्रिज से एफसीआई गोदाम तक सड़क को चौड़ा करने के साथ ही डिवाइडर सहित अन्य कार्य करवाएगा। एफसीआई से ट्रांसपोर्ट नगर तक फोर लेन और उसके आगे सराधना ओवर ब्रिज तक तीन लेन कैरिज-वे का निर्माण होगा। एडीए अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर अंश दीप के निर्देशानुसार अजमेर विकास प्राधिकरण ने इस सड़क के विकास की तैयारी शुरू कर दी है।
पीडब्ल्यूडी ने दी एनओसी
प्राधिकरण आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि कार्यकारी समिति में सर्कुलेशन के माध्यम से प्रस्ताव स्वीकृत किया जाकर पीडब्ल्यूडी से एनओसी लेने के साथ ही सड़क निर्माण का तकमीना तैयार किया गया। सड़क निर्माण एवं विकास पर 9 करोड़ 74 लाख रूपए का खर्च आएगा।
इतना काम होगा
योजना के तहत 2.5 किलोमीटर सड़क में 9 मीटर चौड़े फोरलेन कैरिज-वे के साथ डिवाइडर भी बनाया जाएगा। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर से सराधना ओवरब्रिज तक 2.3 किलोमीटर सड़क पर 7 मीटर चौड़ा थ्री लेन कैरिज-वे विकसित किया जाएगा। पानी की निकासी के लिए 3.8 किलोमीटर लम्बा आरसीसी नाला बनाने के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर के सामने 400 मीटर लम्बी इन्टरलाॅक टाइल्स लगाई जाएंगी।
फंड की कमी के चलते रुका था
अजमेर विकास प्राधिकरण ने तीन साल पूर्व इस सड़क को चौड़ा कर डिवाइडर बनाने का टेंडर जारी किया था। लेकिन फंड की कमी के कारण प्रोजेक्ट को होल्ड पर डाल दिया गया था।
जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
अजमेर. जिला कलक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित हुई। कलक्टर ने कहा कि हर घर नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की महत्वकांक्षी योजना अजमेर जिले में संचालित है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिले की समस्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लॉक जवाजा,सिलोरा, सरवाड़ तथा अजमेर ग्रामीण को कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि जिले में ग्राम पंचायत भवनों को भी नल कनेक्शन दिए जाना अनिवार्य है। स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से रेन वॉटर हॉरवेस्टिंग टेंक भी बनाएं जाएंगे।एफएसटीसी गांवों की पेयजल संरचनाओं को ग्राम जल स्वच्छता समिति को सुपुर्द करने की कार्यवाही की जाएगी। कौशल विकास के अन्तर्गत प्रशिक्षित 390 युवाओं के कार्य की भी समीक्षा की गई। जन सहभागिता मद में राशि जमा कराने वाले व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से नल कनेक्शन जारी किया जाएगा।
Published on:
24 Apr 2022 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
