4.8 किलोमीटर सडक़ की चौड़ाई बढ़ाने पर 6.95 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दौराई रेलवे स्टेशन एफसीआई गोदाम से ट्रांसपोर्ट नगर तक 2.8 किमी सडक़ को 4 लेन करते हुए इसे15 मीटर चौड़ा किया जाएगा। वर्तमान में इस सडक़ की चौड़ाई 9 मीटर है। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर से सराधना आरओबी तक 2 किमी सडक़ को 3 लेन करते हुए इसकी चौड़ाई 11 मीटर की जाएगी। वर्तमान में इसकी चौड़ाई 7 मीटर है। सडक़ की चौड़ाई बढ़ाने के लिए प्राधिकरण ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से एनओसी ली है।
जोंसगंज से एफसीआई तक डिवाइडर
जोंसगंज से एफसीआई तक डिवाइडर
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित ने जोंसगंज से एफसीआई गोदाम तक सडक़ की री कार्पेटिंग करने तथा डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए है। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। डिवाइडर निर्माण पर डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होंगे।
बोर्ड बैठक में पास हो चुका है प्रस्ताव
बोर्ड बैठक में पास हो चुका है प्रस्ताव
ब्यावर रोड की चौड़ाई बढ़ाए जाने के प्रस्ताव प्राधिकरण की फरवरी माह में आयोजित बैठक में पास हो चुका है। इसके लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी भी जारी हो गई थी। लेकिन लॉक डाउन के कारण मामला अटक गया।
बढ़ रहा है यातायात दबाव
बढ़ रहा है यातायात दबाव
अजमेर-ब्यावर मार्ग पर यातायात का दबाव दिनो-दिन बढ़ रहा है। प्रमुख शिक्षण संस्थान,आवासीय कॉलोनी, सब्जी मंडी, डेयरी, एफसीआई गोदाम तथा ट्रांसपोर्ट नगर के कारण इस मार्ग पर दिनो दिन यातायात दबाव बढ़ रहा है। इसलिए सडक़ की चौड़ाई बढ़ाया जाना आवश्यक है। इस मार्ग पर अतिक्रमण की भरमार है। सडक़ की चौड़ाई बढ़ाए जाने से पूर्व अतिक्रमियों से निपटना चुनौती से कम नहीं है।
माकड़वाली रोड भी होगी चौड़ी
माकड़वाली रोड भी होगी चौड़ी
जिला कलक्टर ने एडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि माकड़वाली रोड की चौड़ाई बढाई जाए। इसके लिए स्टीमेट तैयार किया जाए। read more: