अजमेर

pics – अब सुभाष उद्यान का नया रूप देख आप भी कह उठेंगे wow!!!!!!

शहर के बीचोबीच स्थित इस उद्यान का आनन्द लोग परिवार के साथ ले सकेंगे। सुभाष उद्यान को चारबाग शैली में विकसित किया गया है।

Sep 11, 2018 / 12:21 pm

Preeti

1/7

अजमेर. स्मार्ट सुभाष उद्यान इस माह के अंत में आमजनता को उपलब्ध होगा। नगर निगम ने 30 सितम्बर को इसके उद्घाटन की योजना बनाई है। शहर के बीचोबीच स्थित इसउद्यान का आनन्द लोग परिवार के साथ ले सकेंगे। सुभाष उद्यान को चारबाग शैली में विकसित किया गया है। इसके निर्माण पर हृदय तथा स्मार्ट सिटी के तहत १३ करोड़ रुपए खर्च किए गए है। उद्यान में सभी सविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। उद्यान में बोटिंग के लिए बनाए गए जिगजैग पॉंड में बारिश का पानी भर चुका है। जल्द ही इसमें बोटिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी। उद्यान में लगाए गए फाउंटेन चालू हो गए हैं। यहां लगाया गया एक फाउंटेन 20फुट तक पानी ऊ पर फेंकेगा। यह सडक़ से ही नजर आ जाएगा। सोमवार को फाउंटेन की टेस्टिंग की गई। फाउंटन के साथ ही उद्यान में सेंट्रल कैनाल भी आकर्षण का केन्द्र होगी

2/7
3/7
4/7
5/7
6/7
7/7

Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / pics – अब सुभाष उद्यान का नया रूप देख आप भी कह उठेंगे wow!!!!!!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.