सोफियेस्टा कल्चरल फेस्ट में नृत्य-गीतों की प्रस्तुति
अजमेर•Jan 16, 2019 / 04:10 pm•
Preeti
सोफियेस्टा कल्चरल फेस्ट में नृत्य-गीतों की प्रस्तुति अजमेर. सोफिया कॉलेज परिसर में मंगलवार को गीतों और नृत्यों की धूम रही। छात्राओं ने राजस्थानी, हरियाणवी सहित अन्य नृत्यों, माइम और अन्य प्रतियोगिताओं में शानदार प्रस्तुति दी। सोफियेस्टा कल्चरल फेस्ट में छात्राओं ने रुण-झुण बाजे...गीत पर राजस्थानी नृत्य किया। हरियाणी नृत्य टप्पा भी शानदार रहा। इसके अलावा पोस्टर मेकिंग में विभिन्न विषयों पर पोस्टर बनाए गए। माइम में थीम आधारित नाटिकाओं ने ध्यान खींचा। रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने पारंपरिक और मॉर्डन डिजाइन बनाए। गायन प्रतियोगिता में छात्राओं ने हिंदी, इंग्लिश और रीमिक्स गीत पेश किए। फोटोग्राफी में छात्राओं ने कॉलेज परिसर और अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों के प्राकृतिक नजारों के फोटो प्रदर्शित किए। वीडियोग्राफी में भी शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। सेंड्रा ली, डॉ. ज्योति चंदेल, मृगांका उपाध्याय, ईआरजे ऑबर्ट, तरुणा सेठी, रुचि माथुर, ऋतु भार्गव, तन्मय शर्मा, भावना शर्मा और अन्य निर्णायक थे। प्राचार्य डॉ. सिस्टर पर्ल ने प्रतियोगिताओं का की शुरुआत की
Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / pics – ‘रुण-झुण बाजे घूघरा…’