scriptpics- भजनों की सरिता में भाव-विभोर श्रोताओं ने लगाए गोते | Patrika News
अजमेर

pics- भजनों की सरिता में भाव-विभोर श्रोताओं ने लगाए गोते

मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे, जुल्म कर डाल्यो व म्हारो श्याम बसे सांसों में सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे।

अजमेरApr 28, 2018 / 05:21 pm

सोनम

beautiful pics of shri shyam bhajan sandhya
1/6

अजमेर. मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे, जुल्म कर डाल्यो व म्हारो श्याम बसे सांसों में सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे। भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा सहित विमल गर्ग व राजू बावरा ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

beautiful pics of shri shyam bhajan sandhya
2/6

भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा सहित विमल गर्ग व राजू बावरा ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। मदार गेट स्थित श्याम बाबा के वार्षिकोत्सव के मौके पर शुक्रवार को दूसरे व अंतिम दिन श्याम बाबा का दरबार भी सजाया गया।

beautiful pics of shri shyam bhajan sandhya
3/6

श्याम प्रेम मंडल के महामंत्री देवेश गुप्ता ने बताया कि भजन संध्या में मुंबई के भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा के साथ आगरा के राजू बावरा ने झोंपड़ी में पधारो म्हारा श्याम... व मां की ममता... आदि भजनों की प्रस्तुतियां दीं।

beautiful pics of shri shyam bhajan sandhya
4/6

अजमेर के विमल गर्ग ने भी अपनी चिर-परिचित शैली में कीर्तन की है रात और आओ आओ घर श्याम हमारे... आदि भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुआें को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर जयपुर व मुम्बई की निजाम एंड पार्टी ने भजन संध्या को संगीतमय बनाया।

beautiful pics of shri shyam bhajan sandhya
5/6

इस मौके पर श्याम बाबा का दरबार सजाया गया। इसमें कोलकाता व बैंगलुरू से मंगवाए पुष्पों से बाबा का नयनाभिराम शृंगार किया गया। इस मौके पर विमल गर्ग के भजनों की सीडी का विमोचन भी किया गया।

beautiful pics of shri shyam bhajan sandhya
6/6

इससे पूर्व संयोजन समिति के देवेश गुप्ता, सतीश बंसल, उमेश गर्ग, अमित गोयल, विजय सैनी, रमेशचंद अग्रवाल, विष्णु चौधरी, जंवरी बंसल, जितेन्द्र खंडेलवाल, बिन्नू राठौड़ व संजय गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया।

Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / pics- भजनों की सरिता में भाव-विभोर श्रोताओं ने लगाए गोते

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.