scriptबाजारों में सजी राधाकृष्ण व गांधीजी जैसे चश्मे की राखियां | Patrika News
अजमेर

बाजारों में सजी राधाकृष्ण व गांधीजी जैसे चश्मे की राखियां

भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन 15 अगस्त को है। शहर भर में राखी की दुकानें सज चुकी है। इस बार राखी पर मार्केट में गांधीजी के चश्मे,तिरंगे के कलर की राखियां, राधा कृष्ण, सॉफ्टी आइसक्रीम वह कई प्रकार की राखियां मार्केट में देखने को मिल रही है।

अजमेरAug 08, 2019 / 05:47 pm

Jai Makhija

Beautiful pics of rakhi
1/7

अजमेर के मदार गेट स्थित है कि राखी की दुकान पर इस बार राधा कृष्ण की राखियां भी मार्केट में आई है।

Beautiful pics of rakhi
2/7

अजमेर शहर के मार्केट में राखी पर बच्चों को लुभाने के लिए सॉफ्टी आइसक्रीम जैसी राखी भी राखी की शॉप पर उपलब्ध है।

Beautiful pics of rakhi
3/7

राखी पर पर्यावरण का संदेश इस बार मार्केट में गमले के आकार की भी राखी देखने को मिल रही है।

Beautiful pics of rakhi
4/7

अजमेर के मदार गेट एक राखी की शॉप पर बच्चों को अपनी और आकर्षित करने के लिए डोरेमोन व रोबोट की राखी भी उपलब्ध है।

Beautiful pics of rakhi
5/7

अजमेर शहर की एक दुकान पर गांधीजी के चश्मे के आकार की राखी भी मार्केट में उपलब्ध है।

Beautiful pics of rakhi
6/7

अजमेर के मदार गेट एक राखी की दुकान पर राखियां खरीदती महिलाएं।

Beautiful pics of rakhi
7/7

अजमेर इस बार राखी 15 अगस्त को है। मदार गेट 1 राखी की शॉप पर तिरंगे कलर जैसी राखी भी देखने को मिलेगी।

Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / बाजारों में सजी राधाकृष्ण व गांधीजी जैसे चश्मे की राखियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.