40 साल में पहली बार अजमेर में रुकी palace on wheelकलक्टर-एसपी ने की ट्रेन की अगवानी, 12 से होगा नियमित संचालनअजमेर. तोपदड़ा फाटक से शनिवार शाम 6.58 बजे जैसे ही पैलेस ऑन व्हील्स रेलवे स्टेशन की तरफ मुड़ी तो अजमेर नई शुरुआत का साक्षी बना। राजसी ठाठ-बाट वाली ट्रेन का गुलाब की पंखुडिय़ां बरसाकर स्वागत किया गया। खूबसूरत नजारे में भागीदार बनने सैकड़ों लोग पहुंचे। सबमें राजसी ठाट-बाट वाली ट्रेन को देखने की चाहत नजर आई।
अजमेर•Oct 09, 2022 / 02:26 pm•
Jai Makhija
अजमेर पैलेस ऑन व्हील्स में डाइनिंग लॉज। फोटो जय माखीजा
अजमेर रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन। फोटो जय माखीजा
पैलेस ऑन व्हील्स टून में बना स्वागत कक्ष। फोटो जय माखीजा
पैलेस ऑन व्हील ट्रेन में शानदार जिम। फोटो जय माखीजा
पैलेस ऑन व्हील ट्रेन का किचन। फोटो जय माखीजा
अजमेर पैलेस ऑन व्हील ट्रेन में पर्यटन विभाग की सचिव गायत्री राठौड़ व अजमेर एसपी चुनाराम जाट। फोटो जय माखीजा
Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / palace on wheels train:देखिए पैलेस ऑन व्हील्स की खूबसूरत तस्वीरें