विद्यालय की चारदीवारी नहीं होने के कारण विद्यालय परिसर में गंदगी पसरी रहती है। इसके लिए संस्था प्रधान पूर्व में भी कई बार शिक्षा अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन विद्यालय में ना तो मूलभूत सुविधा बढ़ी और ना ही अन्य शिक्षकों की नियुक्ति ही की गई है। एक मात्र शिक्षक होने के कारण कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को एक कक्षा कक्ष में ही बैठकर पढ़ाना पड़ता है।
आयुक्त का सौंपा ज्ञापन विद्यालय में चारदीवारी नहीं होने के कारण शीतकालीन अवकाश के कारण मवेशियों की ओर से की गई गंदगी जमा होने से स्कूल में कार्यरत एक मात्र शिक्षक सलामुद्दीन के सामने परेशानी खड़ी हो गई थी। संस्था प्रधान ने इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त को पत्र लिखकर विद्यालय परिसर की सफाई कराने की मांग की है।
संस्था प्रधान ने बताया कि विद्यालय में चारदीवारी नहीं होने से प्रतिदिन रात्रि के समय सर्दी से बचने के लिए लावारिश मवेशी स्कूल के बरामदे में आकर बैठ जाते हैं। मवेशियों की ओर से फैलाई गई गंदगी को प्रतिदिन सुबह स्कूल खोलने के समय साफ करना पड़ता है। इसके लिए हैंडपंप से पानी लाकर गोबर व मूत्र की सफाई करनी पड़ती है। शीतकालीन अवकाश के चलते गंदगी ज्यादा एकत्र होने से परिषद के सफाई कर्मियों के माध्यम से सफाई करवाने की मांग की है।
विद्यालय में चारदीवारी नहीं है। यह परेशानी लम्बे समय से चल रही है। जल्द ही इसका निस्तारण किया जाएगा। शिक्षकों की कमी भी जल्द ही पूरी हो जाएगी। शशिकांत मिश्रा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जवाजा