अजमेर

ASO Exam : दूसरे नाम से परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई जालौर से गिरफ्तार

सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा में अपनी जगह डमी परीक्षार्थी बैठाने वाले मुन्नाभाई को क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया।

अजमेरApr 24, 2023 / 12:25 pm

Nupur Sharma

अजमेर/जालोर @ पत्रिका. सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा में अपनी जगह डमी परीक्षार्थी बैठाने वाले मुन्नाभाई को क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में पुलिस ने डमी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया था। थानाप्रभारी ने बताया कि 8 जुलाई को आरपीएससी की ओर से आयोजित सहायक सांख्यिकी अधिकारी की लिखित परीक्षा में अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठाने वाले जालौर झाब फाबोतरा निवासी ठाकराराम (30) को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान से ISI के 2 जासूस गिरफ्तार, एक साथ तीन देशों को भेज रहे थे भारतीय सेना की खुफिया जानकारी



इससे पूर्व पुलिस उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले डमी अभ्यर्थी जालौर फागोतरा भीनमाल निवासी जालाराम जाट को 8 जुलाई को परीक्षा के दौरान फोटो का मिलान नहीं होने पर संदिग्ध मानकर हिरासत में ले लिया। पुलिस की पड़ताल में जालाराम ने अभ्यर्थी ठाकराराम की जगह परीक्षा देना कबूल किया। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधन की रोकथाम) अधिनियम में प्रकरण दर्जकर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

यह भी पढ़ें

RPSC Paper Leak में नया खुलासा, 5 सालों से स्टाफ की जानकारी लेने आता था शेर सिंह



यह है मामला : पुलिस के अनुसार 8 जुलाई को सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा में वैशालीनगर एच.के.एच स्कूल की प्राचार्य पंचशील नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मधु गोयल की सूचना पर क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने अभ्यर्थी संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया। पड़ताल में आया कि अभ्यर्थी के हस्ताक्षर पूर्ण रूप से सही नहीं थे।

Hindi News / Ajmer / ASO Exam : दूसरे नाम से परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई जालौर से गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.