Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम में अपराधी नित नए मोबाइल फोन एप व तकनीक इस्तेमाल कर आमजन को ठगी का शिकार बना रहे हैं। बीते पांच दिन में सेना का जवान व शिक्षिका ऑनलाइन शॉपिंग व ट्रू कॉलर एप रिचार्ज करवाने के फेर में लाखों रुपए की ठगी के शिकार हो गए।
अजमेर•Sep 07, 2023 / 12:24 pm•
Akshita Deora
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम में अपराधी नित नए मोबाइल फोन एप व तकनीक इस्तेमाल कर आमजन को ठगी का शिकार बना रहे हैं। बीते पांच दिन में सेना का जवान व शिक्षिका ऑनलाइन शॉपिंग व ट्रू कॉलर एप रिचार्ज करवाने के फेर में लाखों रुपए की ठगी के शिकार हो गए। साइबर थाना पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर ऑनलाइन धोखाधड़ी व आईटी एक्ट में प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
केस 1 : सेना के जवान से ठगे 1.70 लाख
सेना के जवान को ऑनलाइन साइट से खरीददारी करना महंगा पड़ गया। उसने गलत पार्सल मिलने पर गूगल से कस्टमर केयर के नम्बर लेकर सम्पर्क किया तो जालसाज ने एप डाउनलोड कराकर बैंक खाते से एक लाख 70 हजार 246 रुपए निकाल लिए। तमिलनाडू हाल अजमेर केन्टोनमेंट एरिया निवासी आर्मी के जवान मंथन कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि ई-कार्ट से ऑनलाइन खरीदारी पर 31 अगस्त को पार्सल में गलत उत्पाद आने पर गूगल से नबंर सर्च कर गलत उत्पाद की जानकारी दी। जिस पर उसे ’रस्ट डेस्क’ एप डाउनलोड करा मोबाइल हैक कर बैंक खाते से दो बार में एक लाख 70 हजार 246 रुपए की निकासी कर ली।
Hindi News / Ajmer / सावधान: ‘Any Desk’ एप की तरह आया ये नया एप, आर्मी के जावन और शिक्षिकाएं भी बन गई Cyber Crime का शिकार