अजमेर

स्मार्ट सिटी के 69 प्रोजेक्टों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

स्मार्ट सिटी

अजमेरJul 05, 2021 / 08:42 pm

bhupendra singh

अजमेर.जिला कलक्टर एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रकाश राजपुरोहित में सिटी के कार्यों के प्रभावी पर्यवेक्षणके लिए जिला स्तर पर अलग-अलग अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि उनको दी गई योजनाओं के कार्यों की नियमित समीक्षा उनके द्वारा की जाए और प्रत्येक बुधवार को स्मार्ट सिटी के संबंध में होने वाली बैठक में उपस्थिति दर्ज करवाई जाए।
आयुक्त नगर निगम

को यह जिम्मेदारीआयुक्त नगर निगम को एसटीपी पावर प्लांट पर 350 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाने, सीवरेज कनेक्शन, कचरा उठाने वाली गाडिय़ों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जीपीएस सिस्टम लगाने ,सिटी की ई गवर्नेंस से संबंधित मुद्दों, नगर निगम के मोबाइल ऐप के निर्माण ,पटेल मैदान के पुनर्विकास और नए इनडोर स्टेडियम के निर्माण ,पटेल स्टेडियम के निकट अन्य खेल गतिविधियों से संबंधित कार्य,अजमेर सिटी के आने वाले 10 वर्षों के हिसाब से सीवरेज कनेक्शन टेस्टिंग इत्यादि के कार्य सफाई एवं अग्निशमन से संबंधित योजनाओ, कोटडा में विद्युत शवदाह गृह की निर्माण ,जेएलएन अस्पताल और पड़ाव में स्थित आश्रय स्थलों में द्वितीय तल के निर्माण ,माखुपुरा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरे की खुदाई एवं निस्तारण से संबंधित कार्य का जिम्मा दिया गया है।
आयुक्त एडीए

अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त को अंबेडकर सर्किल से एमडीएस तिराहा तक सड़क को छह लेन बनाने का कार्य, आनासागर सर्कुलर रोड बनाने का कार्य ,शास्त्री नगर पुलिस चौकी से जवाहर रंगमंच, बजरंगगढ़ पुरानी चौपाटी सावित्री स्कूल और अंबेडकर सर्किल तक सड़क के दोनों और इंटरलॉकिंग ब्लॉक्स बनाने के कार्य,वैशाली नगर में डिवाइडर बनाने आनासागर के चारों ओर पाथवे निर्माण,बांडी नदी के रिवरफ्रंट डेवलपमेंट का काम ,सेवन वंडर पार्क का निर्माण, महाराणा प्रताप नगर में वाटर सप्लाई का कार्य तथा मोनिया स्कूल पार्किग्ंा विकास का नोडल अधिकारी बनाया गया है। एडीए सिटी एडीएम सिटी को वाटर सप्लाई के कार्य ,मल्टीलेवल फ्लाईओवर, नई कलक्ट्रेट बिल्डिंग का, निर्माण , इंडोर स्पोार्टस हॉल एसपीजीएसीए, इनडोर स्पोट्र्स का निर्माण, तोपदड़ा स्कूल के खेल मैदान का विकास कार्य,शास्त्री नगर में पशु अस्पताल के निर्माण का कार्य,अस्पतालों में डायलिसिस मशीन की स्थापना ,जेएलएन हॉस्पिटल में 100 बिस्तरों का आइसोलेशन हॉस्पिटल बनाना,हेरिटेज बिल्डिंग के पुनर्निर्माण एवं संरक्षण का कार्य तथा अस्पतालों से संबंधित अन्य कार्य एडीएम सिटी और एसडीएम अजमेर को सौंपे गए हैं।
प्रोटोकॉल ऑफिसर

सूचना केंद्र में स्थित ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य ,हाट बाजार के उत्थान का कार्य विकास कार्य , सरकारी शिक्षण संस्था में स्मार्ट क्लास से संबंधित कार्य ,तोपदड़ा स्कूल के विकास का कार्य ,सावित्री स्कूल के विकास का कार्य ,म्यूजियम के संरक्षण और सौंदर्य का कार्य ,मुख्य सड़कों पर रंग रोगन पेंटिंग का कार्य ,गांधी स्मृति उद्यान के विकास का कार्य, पुलिस लाइन में प्रस्तावित डिजिटल लाइब्रेरी का कार्य ,क्लॉक टावर के संरक्षण का कार्य ,आर्ट गैलरी से संबंधित कार्य और अजमेर में विभिन्न विकास का कार्य प्रोटोकॉल ऑफिसर और एडीबीएस को सौंपा गया है।
read more: चौरसियावास तालाब को पाट रहे जिम्मेदार,डाला जा रहा मलवा

Hindi News / Ajmer / स्मार्ट सिटी के 69 प्रोजेक्टों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.