पर्यटन विभाग की ओर से तय किए गए सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला में 9 नवम्बर को पुष्कर मेला मैदान में झंडारोहण के बाद स्कूली छात्राओं का सामूहिक नृत्य, चक दे इंण्डिया फुटबॉल मैच होगा। 10 नवम्बर को मेला मैदान में लंगड़ी टांग, सतोलिया, ऊंट श्रृंगार व नृत्य प्रतियोगिता, 11 नवम्बर को अश्व प्रतियोगिता के बाद रात्रि को अनवरखान की डेजर्ट सेम्फनी का कार्यक्रम होगा।
12 नवम्बर को सुबह नो बजे गायत्री शक्तिपीठ संस्थान के सामने से गुरूद्वारा, नए रंगजी मंदिर, वराह घाट से गऊ घाट ब्रह़मा मंदिर से मेला मैदान तक आध्यात्मिक पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा। संतों, महंतों विभिन्न धर्मो के अनुयायियों का कस्बेवासी पुष्प वर्षों के साथ स्वागत करेंगे। धर्मों की झांकियों के साथ सामाजिक समरसता का रस बरसेगा। शाम को साढे़ पांच बजे ब्रह़मा मंदिर के एन्ट्री प्लाजा में गायिका मधु भटट का द्रुपद गायन होगा। रात सात बजे मेला स्टेडियम में भजन गायक अनूप जलोटा भजन सरिता बहाएंगे।