मंगलवार सुबह जिला रसद अधिकारी द्वितीय हेमन्त आर्य के नेतृत्व में रसद विभाग की टीम ने दौराई स्थित यादव कॉलोनी निवासी महेन्द्र सिंह के बाड़े पर दबिश दी। यहां एलपीजी के अवैध भण्डारण व गैस रिफिलिंग की सूचना थी। दल को मौके पर बाड़े में 185 गैस सिलेंडर मिले। इसमें 114 व्यावसायिक और 70 घरेलू गैस सिलेंडर और एक 5 किग्राम का छोटू सिलेंडर बरामद किया। जिसमें कुल 243.2 किग्रा एलपीजी गैस भरी हुई मिली। आर्य ने बताया की जब्त घरेलू गैस सिलेण्डर व अवैध भण्डारण के खिलाफ प्रकरण दर्जकर कलक्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा। कार्रवाई में प्रवर्तन अधिकारी खान मोहम्मद और प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।
यह किया बरामद
डीएसओ आर्य ने बताया कि बाड़े में दल ने 2 रिफिलिंग मशीन(विद्युत चलित), 2 जुगाड़ पाई वाल्व, प्लेटफार्म कांटा व 200 सिलेण्डर सैफ्टी कैंप जब्त किया। 84 बीपीसीएल, 7 एचपीसीएल व 94 आईओसीएल कम्पनी के सिलैंडर जब्त किए। महेन्द्र सिंह से बिल वाउचर, डायरी, पर्ची पेश नहीं करने पर समस्त सिलैंडर व उपकरण आवश्यक वस्तु अधिनियम में जब्त कर लिया। जिसे सराधना की भास्कर इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी को सुपुर्द किया। ये भी पढ़ें…शिक्षक, सहपाठियों की प्रताड़ना से परेशान होकर दी थी जान !